राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 फरवरी। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में 31 जनवरी को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि आप सभी को बीच-बीच में महाविद्यालय आकर संबंधित शिक्षकों से मिलते रहना चाहिए। इससे छात्राओं की अकादमिक उन्नति का सतत निरीक्षण हो सकेगा। साथ ही शिक्षकों का भी दायित्व है कि वे अभिभावकों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं में अध्ययररत छात्राओं के अभिभावकों ने भाग लिया। जिसमें से योगेश चन्द्रकार, राधेलाल साहू, मधु साहू, गणेश्वरी गावडे, प्रीतिबाला उके, लक्ष्मी चौरे, ईश्वरी नेताम, लच्छीराम साहू, निशा साहू, दुरपत साहू, राधेलाल वर्मा एवं करूणा वर्मा ने क्रमश: अपने विचार भी प्रकट किए। प्राध्यापक वर्ग से डॉ. एमएल साव, केके द्विवेदी, डॉ. सुषमा तिवारी, आबेदा बेगम, एमके मेश्राम, डॉ. बसंत कुमार सोनबेर एवं नंदनी चंद्रवंशी ने चर्चा में भाग लिया।
शिक्षक-अभिभावक समिति के सदस्यों द्वारा सभी आमंत्रित अभिभावकों से फीड बैक फार्म भी भरवाएं गए। जिसमें महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति के आंकलन के साथ-साथ कुछ रचनात्मक सुझाव भी आमंत्रित किए गए थे।