गरियाबंद

भोग भंडारे में प्रतिदिन हजारों भक्त कर रहे प्रसाद ग्रहण
08-Feb-2023 8:22 PM
भोग भंडारे में प्रतिदिन हजारों भक्त कर रहे प्रसाद ग्रहण

राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ द्वारा रखा गया है भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष सहयोग तथा महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के मार्गदर्शन एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू के नेतृत्व में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ राजिम-नवापारा के संयुक्त तत्वावधान में राजिम माघी पुन्नी मेला में तीसरे दिन राजिम माता भोग भंडारा में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बरा कड़ही एवं उच्च क्वालिटी के एच एम टी चाँवल परोसा गया। मेला में आए हुए हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किए भोग भंडारा का आयोजन जिला पंचायत गरियाबंद के प्रथम अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा अपने स्व. पिता बिरेंद्र दीपक जी की स्मृति में आयोजन कराया भंडारा में अपार जनसमूह को देखकर श्रीमती श्वेता शर्मा घंटो तक सेवा कार्य करती रही। तीसरे दिन राजिम माता भोग भंडारा में मेला में आए हुए हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किए।

प्रसादी वितरण में जिला पंचायत गरियाबंद के प्रथम अध्यक्ष श्रीमती श्वेता-संजय शर्मा, छत्तीसगढ़ साहू संघ प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू, बाला राम साहू युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजू साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, होरी लाल साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, महासचिव श्याम साहू, डॉ. लीलाराम साहू, सोहन साहू, मिंजून साहू, डॉ ओंकार साहू, घनश्याम, कुंदन साहू, तुलाराम साहू,  नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, सचिव राजू साहू, तरुण साहू, विष्णु साहू, ईश्वरी साहू, रामानुज साहू, युवा प्रकोष्ठ के रोशन साहू, आशीष साहू, अमित साहू, मोहित साहू, होरी लाल साहू, प्रेम बाई साहू, रामबाई साहू, भावना साहू, सरोज साहू सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बन्धु सहयोग में लगे हुए थे। विदित हो कि राजिम मेला में राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ द्वारा रखा गया है भंडाराराजिम माता भोग भंडारा के आयोजन के लिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था राजिम मेला प्रभारी एवं गरियाबंद  प्रभात मलिक एवं अनुविभागीय अधिकारी राजिम पूजा बंसल  की विशेष सहयोग से तैयार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news