गरियाबंद

रोजगार मेला 13 को
09-Feb-2023 3:06 PM
रोजगार मेला 13 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 फरवरी।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं शासकीय आई.टी.आई गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई परिसर, रायपुर रोड, गरियाबंद में नि:शुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

रोजगार मेला के लिए 5 निजी प्रतिष्ठानों से स्टूडेन्ट ट्रैनी, केयर टेकर, नर्स, फायरमेन, ड्राईवर (हेवी लाईसेस) सेल्स एक्जीविटिव एवं सिक्यूरिटी गार्ड आदि पद के कुल 430 रिक्तियॉं प्राप्त हुई है, जिसमें भर्ती की कार्रवाई रोजगार मेला के माध्यम से की जाएगी। रोजगार मेला में निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, एएनएम, जीएनएम, डिप्लोमा, इन फायर सेफ्टी, वाहन चालक  आदि योग्यता रखते हों, वे दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेला का लाभ उठा सकते  है।

रोजगार मेला संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु मोबाईल नं. 7697627251, 7987262048, 9329559607 एवं 89639-70727 मे संपर्क कर सकते है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news