कोण्डागांव

28 फरवरी से 5 मार्च तक होगा पारम्परिक मेला
19-Feb-2023 9:03 PM
28 फरवरी से 5 मार्च तक होगा पारम्परिक मेला

   कोण्डागांव वार्षिक मेला समिति की बैठक   

पारम्परिक मेला को पूरी भव्यता और बेहतर  ढंग से आयोजित करेंगे-कलेक्टर 
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,19 फरवरी।
जिला मुख्यालय कोण्डागांव का पारम्परिक मेला 28 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस दिशा में कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागार में मेला आयोजन की समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 

इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि आस्था-परम्परा और संस्कृति के इस अनूठे समागम को बेहतर से बेहतर ढंग से आयोजन कर पूरी भव्यता प्रदान की जाएगी। 

भव्यता में विस्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा, ताकि यह पारम्परिक मेला यादगार हो। उन्होंने इस ओर मेला आयोजन समिति के सदस्यों से पूर्व वर्षों के अनुभव के आधार पर बेहतर आयोजन के लिए सुझाव देने कहा। जिससे इस दिशा में और अच्छा एवं सुनियोजित पहल किया जा सके। कलेक्टर श्री सोनी ने मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्तर की लोक संस्कृति सहित छत्तीसगढ़ की संस्कृति को समायोजित करने कहा। वहीं पारम्परिक मेला के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में पारम्परिक मेला आयोजन के लिए देवी परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थित साफ-सफाई,मेला स्थल की साफ-सफाई,बेरिकेटिंग, बेरिकेटिंग के लिए आवश्यक बांस-बल्ली की उपलब्धता, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल की समुचित व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था,पार्किंग जोन का निर्धारण, लोक नर्तक दलों की स्पर्धा, लोक नर्तक दलों के लिए आवास एवं भोजन व्यवस्था, जलाऊ लकड़ी की उपलब्धता इत्यादि के लिए विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गयी। वहीं विकास नगर स्टेडियम में विभागीय प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस दौरान अवगत कराया गया कि एनसीसी ग्राउंड में लोक नृत्य स्पर्धा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
 
इसके साथ ही यहां पर बस्तर की समृद्ध शिल्प कलाओं की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। विकास नगर स्टेडियम में विभागीय प्रदर्शनी लगाये जाने के साथ ही मीना बाजार के लिए स्थल निर्धारित किया गया है। बैठक में मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने अपने अमूल्य सुझाव दिये और पृथक-पृथक दायित्वों के सुचारू सम्पादन हेतु उप समितियां गठित किये जाने कहा। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ श्री आरके जांगड़े, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शोभराज अग्रवाल सहित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शिवलाल मण्डावी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और मेला आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news