कोण्डागांव

ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
19-Feb-2023 9:21 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,19 फरवरी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में बस्तर संभाग के  स्वास्थ्य संभागायुक्त डॉ. टी राजन की अध्यक्षता में कोंडागांव जिले के समस्त विकासखंडों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाने वाले सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

बैठक में गैर संचारी रोगों से पीडि़त एवम संभावित रोगियों की पहचान कर एन सी डी पोर्टल में प्रतिदिन ऑनलाइन इंट्री /टीकाकरण /एनीमिया /परिवार कल्याण कार्यक्रम /मातृत्व और शिशु मृत्यु /आयुष्मान कार्ड /संस्थागत प्रसव की प्रमुखता से समीक्षा की गई और ग्रामीण स्तर के प्रत्येक परिवार जिनकी आयु 30 वर्ष से ऊपर की है की प्रत्येक माह मितानिनों  और मैदानी स्वा. कर्मचारियों के माध्यम से  प्रेरित कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में  जांच उपचार कर रेफरल सेंटर में भेजने के संबंध के साथ शासन के मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार के  अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ सुविधा का लाभ मिले  और पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सभी स्वास्थ  केंद्र में सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित पांचों विकास खंड के बीएमओ /बीपीएम/बी ई टी ओ  और एच डब्लू सी में पदस्थ सीएचओ को निर्देशित किया गया।

साथ ही सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ऑनलाइन इंट्री की केंद्र वार  प्रतिदिन की  जांच  जिले में डी डी एम और ब्लॉक स्तर पर  बी डी एम को करने के लिए निर्देश दिया गया। जिले में नए बनाए गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मचारियों को भी टाटा ट्रस्ट संस्था के सदस्य  संतोष  एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक  के द्वारा एन सी डी कार्य के संबंध में टैब में  ऑनलाइन इंट्री की जिले के  नए एवं पुराने कर्मचारियों  को   प्रशिक्षण भी दिया गया।

इस दौरान सीएमओ डॉ. आर के सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलेवार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के  जिला सलाहकार  डॉ विनय सभी  विकास खंड के बी एम ओ बी पी एम  /बी ई टी ओ/बी डी एम/ एवम सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के  सी एच ओ  भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news