कोण्डागांव

भारतीय थल सेना में चयनित अग्निवीर चन्द्रप्रकाश को प्रशिक्षण के लिए किया रवाना
20-Feb-2023 10:11 PM
भारतीय थल सेना में चयनित अग्निवीर चन्द्रप्रकाश को प्रशिक्षण के लिए किया रवाना

जिले के 6 युवाओं का अग्निवीर के लिए चयन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 फरवरी।
कलेक्टर  दीपक सोनी और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद कोण्डागांव के पदाधिकारियों ने भारतीय थल सेना में चयनित अग्निवीर चन्द्रप्रकाश ठाकुर को प्रशिक्षण के लिए गोवा रवाना किया। इसके पूर्व सभी ने कोण्डागांव तहसील अंतर्गत ग्राम दाढिय़ा निवासी इस होनहार युवक चन्द्रप्रकाश ठाकुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने सहित पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। 

ज्ञातव्य है कि देश की सेवा के लिए भारतीय थल सेना में जिले के 6 युवाओं का अग्निवीर हेतु चयन हुआ है, जिसमें केशकाल ब्लाक के बिंझे निवासी रामसिंह, विश्रामपुरी के लोकेश्वर, फरसगांव ब्लाक के सोड़मा निवासी राजूराम मंडावी, छोटेराजपुर के संजयकुमार, दाढिय़ा निवासी चन्द्रप्रकाश ठाकुर और बड़ेराजपुर ब्लाक के खरगांव निवासी मनीष कुमार सम्मिलित हैं। 

जिले में भारतीय थल सेना की चुनौतीपूर्ण सेवा हेतु ईच्छुक युवाओं को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के द्वारा एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। जिसके फलस्वरूप अभी हाल ही में दुर्ग में आयोजित थल सेना भर्ती रैली के दौरान उक्त युवाओं को चयनित किया गया है। 

इस बारे में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव शाखा के संरक्षक  सुब्रत साहा ने बताया कि परिषद द्वारा जिले के युवाओं को भारतीय सेना सहित अर्द्ध सैनिक बलों में सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रेरित कर उन्हे आवश्यक मार्गदर्शन सहित समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर परिषद के जिला अध्यक्ष सूरज यादव, सचिव  उमेश साहू और कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती मौजूद रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news