दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह
21-Feb-2023 9:52 PM
एनएमडीसी बचेली में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह

सीजीएम ने दिलाई सुरक्षा शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 फरवरी।
एनएमडीसी बीआईओएम बचेली काम्पलेक्स में मनाये जा रहे 38वां वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का समापन मंगलवार को हुआ। गत दिनों प्रशिक्षण संस्थान में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया। मशाल जलाकर उपस्थित सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिसमें खान क्षेत्र में दुर्घटना रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने, हमारी जिंदगी सिर्फ हमारे लिए एवं हमारे परिवार के लिए ही बहुमूल्य नहीं है, बल्कि राष्ट्र के लिए भी उतना ही मूल्यवान है की शपथ ली गई। 

गौरतलब है कि 6 से 21 फरवरी तक बचेली में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया था।  निरीक्षण करने बाहर से आई 4 सदस्यीय दल में श्री सीमेंट के खनन प्रबंधक हेमराज सिंघल, न्युवोको सीमेंट के उपप्रबंधक देवेन्द्र बघेल, जेके लक्ष्मी सीमेंट के सहायक प्रबंधक यांत्रिकी अरविंद पांडे एवं सेंचुरी सीमेंट के सोजन्य नथाला द्वारा प्लांट व खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

शाम को मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया, जिसमें नाट्य व नृत्य प्रस्तुत किए गये। विभिन्न प्रतियेागिताओ के विजेताओ को को पुरस्कृत किया गया  जिसमें बाल शिखर विद्या मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी, प्रकाश विद्यालय, शा.उ.मा. विद्यालय व कर्मचारी शामिल थे। स्कूली बच्चों द्वारा सुरक्षा मॉडल एवं अग्निशमन दल द्वारा विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शनी भी लगाया गया था।  कार्यक्रम में सीजीएम सहित उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु, खनन महाप्रबंधक सीव्ही सुब्रमण्यम, डीपी से_ी, महाप्रबंधक प्रदीप मोरसिया,  एसएस प्रसाद, जागेश्वर प्रसाद आदि की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news