दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल में वार्षिक सुरक्षा समारोह, ली शपथ
23-Feb-2023 8:22 PM
एनएमडीसी किरंदुल में वार्षिक सुरक्षा समारोह, ली शपथ

किरंदुल, 23 फरवरी।  खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर क्षेत्र के तत्वावधान में एनएमडीसी, किरंदुल में 38वां वार्षिक खान सुरक्षा समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, किरंदुल परियोजना ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई।   

ज्ञात हो कि 6 से 21 फरवरी तक खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर क्षेत्र के तत्वावधान में वार्षिक सुरक्षा समारोह मनाया गया, जिसमें खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा 17 फरवरी को बैलाडीला लौह अयस्क खान, किरंदुल कॉम्प्लेक्स के विभिन्न कार्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण दल के संयोजक हेमराज सिंघल, प्रबंधक (खान), मेसर्स श्री सिमेंट लिमिटेड, देवेन्द्र बघेल, उप प्रबंधक, मेसर्स न्यूवोको, अरसमेटा, अरविंद पाण्डेय, सहा. प्रबंधक, मेसर्स जे.के. लक्ष्मी सिमेंट लिमिटेड एवं सौजन्य नथाला, माईन फोरमेन, मेसर्स सेंचुरी सिमेंट लिमि. द्वारा बीआईओएम कॉम्प्लेक्स की खदानों के विभिन्न कार्यस्थलों का निरीक्षण किया और खदानों के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा से संबंधित किये जा रहे उपायों की सराहना की।

 17 फरवरी की शाम में बीआईओपी सीनि.सेके.स्कूल, किरंदुल के प्रांगण में सुरक्षा प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्?कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में परियोजना कर्मचारियों, सी.आई. एस.एफ. यूनिट, किरंदुल एवं विभिन्न स्कूलों द्वारा बनाए गए सुरक्षा मॉडल का निरीक्षण किया गया, जिसे मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने काफी सराहा।

समापन समारोह में बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसे अतिथियों एवं उपस्थित सभी ने सराहा। इसके पश्चात मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news