राजनांदगांव

सामूहिक विवाह खर्चीली शादी से बचने के लिए अच्छी पहल- चंदू
24-Feb-2023 3:38 PM
सामूहिक विवाह खर्चीली शादी से बचने के लिए अच्छी पहल- चंदू

10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, पटेल समाज का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
कोसरिया मरार पटेल समाज राजनांदगांव-अंबागढ़ चौकी द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने कहा कि समाज के उत्थान में सामूहिक विवाह खर्चेली शादी से बचने के लिए अच्छी पहल। इसे बढ़ावा मिलना चाहिए।

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बागद्वार में कोसरिया मरार पटेल समाज ने सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामाजिक जनों की मौजूदगी में यहां दुलेश्वरी संग भगत, अंजनी संग निर्देश, वीणा संग रितेश कुमार, उषा संग शीशपाल, दिव्या संग हितेश्वर, मुन्नी संग दिनेश, सुखबती संग मूलचंद, सेवती संग गुंतूराम, सरोज संग रूपेंद्र व सुनीता संग निर्मल परिणय सूत्र में बंधे। समाज के वरिष्ठों ने नए जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके मंगल वैवाहिक जीवन की कामना की। कार्यक्रम में शामिल विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने भी नवविवाहिताओं को आशीर्वाद दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजों के बीच सामूहिक आयोजनों से सकारात्मक संदेश जाता है। सामूहिक विवाह से परिवारों के रुपए बचते हैं। यह नई पीढिय़ों के काम आ सकते हैं। हम सदैव ही ऐसे आयोजनों के पक्षधर रहे हैं। खर्चीली शादियों से दूर होकर हम एक नई व्यवस्था खड़ी कर सकते हैं।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल खान, कोसरिया मरार पटेल समाज अध्यक्ष देवकुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, जनपद सदस्य देव पन्द्रों, महामंत्री नरेश शुक्ला, सचिव लक्ष्मीनरायण साहू, गिरधारी लाल साहू, ब्लॉक किसान कांग्रेस महामंत्री विशाल बघेल, जेल संरक्षक लालचंद साहू, एसीसीएल अध्यक्ष धनंजय बघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनिल टेमरे, कामता प्रसाद, सचिव मुकेश पटेल, उपाध्यक्ष गोविंद पटेल, समाज के डोंगरगांव अध्यक्ष रामजी माली, राजनांदगांव अध्यक्ष भूवन पटेल, संजारी अध्यक्ष श्यामचरण पटेल, डोंगरगढ़ अध्यक्ष टुकेश पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष खोरबाहरा राम पटेल, सचिव दयालूराम पटेल, मुखिया जितेंद्र पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत बागद्वार रेवाराम साहू, ग्राम पटेल दौलक राम वर्मा, जनपद सदस्य ओमप्रकाश पडोती, सूरजु पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news