राजनांदगांव

आत्मानंद स्कूल में कब-बुलबुल परिचयात्मक कार्यशाला-संगोष्ठी
24-Feb-2023 3:42 PM
आत्मानंद स्कूल में कब-बुलबुल परिचयात्मक कार्यशाला-संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी।
स्काउटिंग के जनक बेडेन पावेल एवं लेडी पावेल का जन्मदिवस पर विचार संगोष्ठी एवं एक दिवसीय कब बुलबुल परिचयात्मक कार्यशाला का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम सर्वेश्वर दास नगर पालिक स्कूल राजनांदगांव में किया गया। जिला मुख्य आयुक्त अब्दुल रफीक खान, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट राजेश कुमार सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट वाईडी साहू उपस्थित थे।

कार्यक्रम में राजनांदगांव विकासखंड के संकुल कन्हारपुरी, तुलसीपुर, लखोली, शंकरपुर, सदर बाजार के प्राथमिक शाला के कब बुलबुल सहित शासकीय उ. मा. विद्यालय बघेरा के रोवर सरोजनी ओपन रेंजर टीम डोंगरगढ़  की रेंजर ने सहभागिता की। आजीवन सदस्य राजेन्द्र गोलछा, आलोक बिंदल, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी उषा चटर्जी,  नोडल स्काउट गाइड जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड डीईओ प्रतिनिधि की विशेष गरिमामय मौजूदगी रही। अतिथि प्रशिक्षक जिला दुर्ग से एलटी बुलबुल सरस्वती गिरिया, प्री एएलटी बुलबुल हेमा चंद्रवंशी, प्री एएलटी कब नीरज साहू, प्री एएलटी कब त्रिलोक चंद चौधरी ने अपनी सेवाएं दी। बच्चों को कब बुलबुल के प्रारंभिक ज्ञान से अवगत कराया।

मंच संचालन विकासखंड सचिव रमेश दास साहू, जिला सचिव देवेंद्र अम्बादे ने किया। सह सचिव विजय टेमभूकर ने विषय वस्तु पर डाला। प्रशिक्षण सत्र में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट विनोद हथेल ने विशेष मार्गदर्शन दिया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट मयूख श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। सभी स्काउटर गाइड प्रभारी शिक्षक शिक्षिका की सक्रिय सहभागिता रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news