दन्तेवाड़ा

किरंदुल परियोजना के सीजीएम विनय कुमार बने एनएमडीसी के तकनीकी निदेशक
25-Feb-2023 8:14 PM
किरंदुल परियोजना के सीजीएम विनय कुमार बने एनएमडीसी के तकनीकी निदेशक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल/बचेली, 25 फरवरी। लौह अयस्क की अग्रणी नवरत्न कंपनी एनएमडीसी में तकनीकी निदेशक के पद पऱ किरंदुल परियोजना के प्रमुख विनय कुमार की नियुक्ति हुई है।  लोक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार को इस पद के लिए चुना गया है।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से खनन विषय में बीटेक स्नातक की उपाधि लेने के बाद वर्ष 1992 में किंरदुल परियोजना में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद से अपने करियर की शुरूआत की थी। इनके नेतृत्व में परियोजना ने लौह अयस्क के मासिक लक्ष्यों के कई कीर्तिमानों में वृद्वि की साथ ही किंरदुल खदान में व्यवस्थित तरीके से खनन कार्यों को अंजाम देने व खदाना में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी अहम योगदान दिया था। विनय कुमार अपने बेहद कर्मठ, कर्तव्यपरायण, कार्यो को सहज एवं तत्परता से निष्पादन करने के लिए जाने जाते हंै।

इस उपलब्धि से एनएमडीसी किंरदुल परियोजना के अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हर्ष व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि तकनीकी निदेशक के पद के लिए हुए साक्षात्कार में 11 उम्मीदवार थे, जिसमें 6 एनएमडीसी से, सेल के 2, इंडियन रेल्वे सर्विस ऑफ़ मेकेनिकल इंजीनियर, मॉयल लिमि. व दिलीप बिल्डकॉन लिमि. से 1-1 उम्मीदवार थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news