राजनांदगांव

भरोसे का नहीं, धोखे का है बजट - नवीन
10-Mar-2023 5:29 PM
भरोसे का नहीं, धोखे का है बजट - नवीन

राजनांदगांव, 10 मार्च। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने भूपेश सरकार के आखरी बजट 2023 पर पार्टी की ओर से अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि यह बजट आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया जैसा है। विधानसभा में विपक्ष के नेताओं के एक सवाल में लिखित जवाब देते खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि जनवरी 2023 के स्थिति में राज्य सरकार पर 82.125 हजार करोड़ रूपया का ऋण है। बजट पेश करते समय  सरकार इस ऋण को कैसे चुकाएगी? सरकार के पास आय के कौन-कौन से साधन होंगे? बजट में नहीं बताया गया, यही हाल रहा तो छत्तीसगढ़ सरकार आने वाले समय में दिवालिया के कगार में पहुंच जाएगी। सरकार के पास छत्तीसगढ़ को कैसे विकसित राज्य बनाया जाए। तत्संबंध में कोई रोडमैप नहीं है। बजट में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा हुई, पर वह किस मद से बनेगा? और कब तक बनेगा? उसका सरकार ने कुछ नहीं बताया। बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा किया, बेरोजगारों को बीते 4 वर्षों का भत्ता दिया जाना है, पर सरकार ने उस पर भी कटौती कर दिया है। वहीं सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में भी कुछ नहीं बताया। सौर ऊर्जा और बिजली  में  गांव ग्रामीण को आत्म निर्भर बनाने के संदर्भ बजट में कोई प्रावधान नहीं दिखा। कुल मिलाकर सरकार ने बजट के नाम पर औपचारिक घोषणा की है। चुनाव को ध्यान में रखकर लोक लुभावना बजट प्रस्तुत किया किया गया है, जो कि अविश्वनीय है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news