कोण्डागांव

कोरोना प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, स्वास्थ्य कर्मियों का 21 को बीएमओ कार्यालय घेराव
14-Mar-2023 9:13 PM
कोरोना प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, स्वास्थ्य कर्मियों का 21 को बीएमओ कार्यालय घेराव

कोण्डागांव, 14 मार्च। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोण्डागांव के खण्ड चिकित्सा अधिकारी से समस्या को लेकर मुलाक़ात की। कर्मचारियों का कहना है कि कोविड टीकाकरण कार्यों को कोण्डागांव में एक वर्ष हो चुका है, लेकिन आज तक टीका कर्मियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। कर्मचारियों का आरोप है कि, वे ज़ब अधिकारियों से मुलाक़ात या पत्रचार करते हैं तो उन्हें गोल-मोल जवाब देकर टाल दिया जाता है। उन्होंने बीएमओ कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है।

कोण्डागांव के खण्ड चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात करने पहुंचे प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश जयवाल, जिलाध्यक्ष द्रुपत राज सेठिया, ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश नेताम, जिला सह सचिव तुलसी नेताम, जिला मिडिया प्रभारी संत कुमार नाग, सह सचिव भोज बघेल, जयसिंह नेताम, आरडी बघेल, ओमकार कुशवाह, कंवलसाय शोरी, टिकेश्वर पाण्डेय, हेमसिंह सोढ़ी, यमुना सेठिया, बदरूनीशा मोमिन, पुष्पांजली कश्यप, मानेश्वरी तेता, मोनिका वट्टी, सुष्मिता आदि जन पहुंचे। यहां पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि, अधिकारियों को राज्य शासन के गाइडलाइन अनुसार प्रोत्साहित राशि दी जानी थी, जबकि अन्य जिलों में कोविड टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि कोविड टीकाकर्मियों को दी जा चुकी है, लेकिन कोण्डागांव में एक बार भी नहीं दिया गया है। जबकि कार्य अनुरूप जैसे वैक्सीनेटर, मोबाईलाइजर, वेरिफायर, कोल्ड चेन हैंडलर एवं जलपान आदि दी जानी थी, लेकिन ये सुविधा भी नहीं दी गई। 

इस रवैया को देखते हुए परेशान होकर सभी ब्लॉकों के कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से मुलाक़ात कर सात दिवस के अंदर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की मांग की है। यदि 1 सप्ताह के अंदर प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं हुआ तो 21 मार्च को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news