दन्तेवाड़ा

जनदर्शन में समस्याओं का निदान
14-Mar-2023 9:21 PM
जनदर्शन में समस्याओं का निदान

नागरिकों ने दिए आवेदन

दंतेवाड़ा, 14 मार्च। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। 

जिले के ग्रामीणजन एवं आम नागरिकों द्वारा जनदर्शन में छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया। कलेक्टर आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

बालूद-बालपेट रेत खदान क्षेत्र घोषित
समय सीमा बैठक के पश्चात आज रेत खदान संचालन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूद और ग्राम पंचायत बालपेट को रेत खदान क्षेत्र घोषित किया गया है। इन खदानों से लोडिंग हेतु सीलिंग प्राइस 120 रुपए प्रति घन मीटर दर निर्धारण किया गया है।

बैठक में वनमंडलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, एसडीएम  कुमार और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news