महासमुन्द

क्षेत्र में सडक़ व पुल निर्माण के लिए बजट में करोड़ों का प्रावधान
17-Mar-2023 2:36 PM
क्षेत्र में सडक़ व पुल निर्माण के लिए बजट में करोड़ों का प्रावधान

 संसदीय सचिव ने क्षेत्र को मिली सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार कहा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 मार्च।
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में सडक़, पुल, पुलियों के लिए भी बजट में करोड़ों का प्रावधान किया गया है। क्षेत्र को मिली सौगात के लिए संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि ग्राम बावनकेरा से रामाडबरी मार्ग निर्माण के लिए इस साल के बजट में प्रावधान किया गया है। इस मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीण लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 

बावनकेरा से रामाडबरी तक कच्ची सडक़ होने से काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बारिश के दिनों में इस मार्ग में आगवामन करने में काफी परेशानी होती है। जिसकी ओर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंदाकर का ध्यानाकर्षित कराया था। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के प्रयास से इसके लिए इस साल के बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। 

इसी तरह महासमुंद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तक पहुंच मार्ग के लिए, जामली से सिरगिड़ी मार्ग में डामरीकरण कार्य के लिए, ग्राम शेर से भलेसर तक सडक़ निर्माण कार्य के लिए, महासमुंद शहर से तुमगांव तक सडक़ चौड़ीकरण कार्य के लिए, तुमगांव-सिरपुर-कसडोल मार्ग के उन्नयन कार्य के लिए, महासमुंद-बम्हनी-नांदगांव-बेलसोंडा मार्ग के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य के लिए, भोरिंग-बेलटुकरी-अछोली मार्ग के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। 
इसी तरह ग्राम लहंगर-परसाडीह मार्ग के कोसम नाला पर पुल निर्माण के लिए तथा ग्राम बम्हनी-चिंगरौद मार्ग पर सितली नाला पर पुल निर्माण के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि इसके अलावा कई निर्माण कार्यों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने क्षेत्र को मिली सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news