कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को कुकाडग़ारकापाल निवासी दिव्यांग छात्र खगेश्वर बघेल के आवेदन पत्र पर त्वरित संज्ञान लेकर उक्त दिव्यांग छात्र को दिव्यांगजनों हेतु विशेष फीचरयुक्त मोबाईल प्रदान कर मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करने की समझाईश देने सहित उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जिले के कोण्डागांव ब्लॉक के कुकाडग़ारकापाल निवासी दिव्यांग छात्र खगेश्वर बघेल शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय रायपुर में बीपीए चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं।
उन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन से पढ़ाई की सुविधा के लिए दिव्यांगजनां हेतु विशेष फीचरयुक्त मोबाईल प्रदान करने का आग्रह किया था, जिस पर कलेक्टर श्री सोनी ने त्वरित पहल कर दिव्यांग छात्र खगेश्वर बघेल को समाजकल्याण विभाग की दिव्यांगजनां हेतु सहायक उपकरण प्रदाय के तहत नि:शुल्क मोबाईल प्रदान किया।
इस दौरान उपसंचालक समाजकल्याण ललिता लकड़ा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।