राजनांदगांव

सर्वजनहित समिति ने अंग्रेजी माध्यम गंजपारा स्कूल को लिया गोद
22-Mar-2023 3:02 PM
सर्वजनहित समिति ने अंग्रेजी माध्यम  गंजपारा स्कूल को लिया गोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 मार्च। जिले की सर्वजनहित  समिति द्वारा शासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल गंजपारा पहुंचकर समस्याओं और बुनयादी आवश्यकतओ के विषय में जानकारी लेकर विभिन्न निर्णय लिए। समिति के अध्यक्ष अशोक फडऩवीस के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने सोमवार को गंजपारा प्राथमिक स्कूल पहुंचकर बुनयादी सुविधाओ का जायजा लिया।

श्री फडऩवीस ने बताया कि सर्वजनहित समिति की  तात्कालीन  सरकार से निरंतर मांग और संघर्ष के उपरान्त  संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 154 ब्लॉकों में अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल खोले गए थे। उसी योजना अंतर्गत  राजनांदगांव ब्लॉक में गंजपारा  में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल खोला गया।

श्री फडऩवीस ने कहा कि आज इस स्कूल में गरीब मध्यम परिवारों के लगभग  220 बच्चे नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत है।  समिति के पदाधिकारियों ने स्कूल का भ्रमण कर विभिन्न समस्याओं को समझा। साथ ही स्कूल की प्रधानपाठिका और अन्य  स्टाफ  के  साथ बैठकर  स्कूल के विद्यार्थियों की शिक्षा व उनके विकास पर विस्तृत चर्चा की। समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने स्कूल की साफ-सफाई व्यवस्था, स्कूल के  रंग-रोगन और शिक्षापूर्ण  दीवारों पर बनाए गए चित्र व स्लोगन को देखकर प्रधानपाठिका राबिया सादाब की प्रशंसा की।

समिति के अध्यक्ष  फडऩवीस ने समस्याओं को जानकर तत्काल निर्णय लिया कि समिति द्वारा तत्काल आवश्यकता की चींजे क्रय कर स्कूल को उपलब्ध कराई जाएगी। समिति की मांग और संघर्ष उपरांत  राज्य के पूरे ब्लॉकों में खोले गए अंग्रेजी माध्यम प्रथमिक स्कूलों में गंजपारा स्कूल उनमें से एक है , इसलिए हमारी समिति आज से गंजपारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल को सभी बुनयादी आवश्यकताओं की पूर्ति होने तक गोद लेती है।

 स्कूल में स्टाफ  की कमी एवं स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर चर्चा करने की बात कही।

इस अवसर पर समिति के हरमेंदर सिंह वाधवा, उपाध्यक्ष बंटी सोनी, अनूप दरियानी, अरुण देवांगन, रामाधार देवांगन, अनीस खान, कुंती साहू, रेखा सावरकर, निशा जंघेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी अरूण देवांगन ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news