महासमुन्द
मारूति महायज्ञ के लिए जोर-शोर से तैयारी
23-Mar-2023 2:50 PM

महासमुंद, 23 मार्च। छह अप्रैल से शहर के दादाबाड़ा में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मारूति महायज्ञ के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। मंडप की तैयारी के साथ ही यज्ञस्थल पर खदर लगाया जा रहा है। 6 अप्रैल को कलश व जलयात्रा के साथ इस महायज्ञ का आगाज होगा।