राजनांदगांव
संवैधानिक पद पर बैठे नेता ने महिला अधिकारी का किया अपमान - गीता
24-Mar-2023 2:51 PM

राजनांदगांव, 24 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि अंडरब्रिज भूमिपूजन के दौरान संवैधानिक पद पर बैठे नेताओं द्वारा महिला डीआरएम से दुव्र्यवहार और धक्का-मुक्की को अपमान करार देते कलंक बताया।
जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि गौरीनगर रेल्वे अंडरब्रिज के सांसद संतोष पांडे व महिला मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी द्वारा भूमिपूजन के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि बीस वर्षों से अधिक समय से गौरीनगर और स्टेशनपारा के नागरिक उक्त स्थान पर अंडरब्रिज की मांग करते थक गए, यह मांग तब से है, जब केंद्र में उनकी लगातार सरकार रही है, अब जब उनकी मांग स्वीकृत हुई है और उन्हें सुविधा मिलने की आस लगी तो इनके तन-बदन में आग लग गई है।