महासमुन्द

कम्प्यूटर डीटीपी, मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण 27 से
25-Mar-2023 2:28 PM
कम्प्यूटर डीटीपी, मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण 27 से

महासमुंद, 25 मार्च। महासमुंद जिले के युवाओं के लिए विभिन्न ट्रेडों में नि:शुल्क प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण ग्रामीण स्व.रोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित होगा।
निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी संजीव प्रकाश ने बताया कि युवकों के लिए 27 मार्च से 30 दिवसीय मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण एवं कम्प्यूटर डीटीपी फोटोकॉपी, वीडियोग्राफी एवं एडिटिंग का 45 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रार भ हो रहा है। एक बैच में केवल 35 सीट हैं। प्रशिक्षण पंजीयन के लिए बीपीएल राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज की तीन फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष न बर 07723.299155ए कमलेश पटेल के मोबाईल न बर 79997.00673ए प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल न बर 93402.81974, अक्षय राजपूत के मोबाईल न बर 83194.62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाईल न बर 91930.65767 पर प्रात: 10 बजे से शाम 6बजे तक संपर्क कर सकते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news