राजनांदगांव

प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी की घोषणा से किसानों में उत्साह
25-Mar-2023 2:39 PM
प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी की घोषणा से किसानों में उत्साह

मुख्यमंत्री का आभार जताने किसानों ने फोड़े पटाखे

राजनांदगांव, 25 मार्च। प्रदेश सरकार द्वारा प्रति एकड़ किसानों से समर्थन मूल्य पर 20 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा के बाद से ही किसान वर्ग में उत्साह का माहौल है। लंबे समय से किसानों द्वारा की जा रही इस मांग के पूरे होने से जिले के किसान भी खुश नजर आए। शुक्रवार को ग्राम बरबसपुर पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान की उपस्थिति में मुख्यमंत्री को आभार जताने के लिए किसानों द्वारा जमकर आतिशबाजी के साथ प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सर्वाधिक किसानों वाला जिला राजनांदगांव रहा है। सबसे अधिक धान खरीदी भी यहां होती आई है, यही कारण है कि धान खरीदी से संबंधित किसी भी निर्णय का यहां सर्वाधिक असर पड़ता है। गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी का ऐलान होते ही सभी किसानों के चेहरे में खुशी आ गई थी। शुक्रवार को नवाज के स्वागत में जयपाल यादव, पुष्पा सिन्हा, दशरथ साहू, बालकिशन साहू, जागेश्वर साहू, हुकुम साहू, राजकुमार पटेल, भवन सिंह ठाकुर, बरातू मंडावी, प्रभुराम कोमरे, चैन सिंह, मोहन साहू, रामसिंह नेताम सहित अन्य उपस्थित रहे।

नवाज का भव्य स्वागत
कल्लुबंजारी के किसानों ने कहा कि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष बनने के बाद से ही नवाज खान लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं। किसानों को हर संभव मदद देने के साथ ही उनकी समस्याओं को भी सरकार तक पहुंचा रहे हैं। जिसका सीधा लाभ किसान वर्ग को मिल रहा है। वहीं प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी किए जाने से भी किसानों को आर्थिक रुप से काफी मदद मिलेगी। इसी को लेकर शुक्रवार को नवाज का ग्राम में भव्य स्वागत किया गया।

किसान सेवा सर्वोपरि
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना व हरसंभव मदद उपलब्ध कराना है। इसी कड़ी में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी का निर्णय छत्तीसगढ़ के इतिहास में लिखा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news