राजनांदगांव

बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण भ्रष्टाचार में दोषी दो इंजीनियर सस्पेंड
29-Mar-2023 11:48 AM
बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण भ्रष्टाचार में दोषी दो इंजीनियर सस्पेंड

ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने संग 5 लाख की पेनाल्टी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
बहुचर्चित बूढ़ासागर के सौंदर्यीकरण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आखिरकार  लंबे समय बाद नगर निगम आयुक्त ने एक जांच रिपोर्ट के आधार पर दो इंजीनियर को जहां सस्पेंड कर दिया। वहीं सौंदर्यीकरण के ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की अनुशंसा करते 5 लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। बूढ़ासागर मेें सौंदर्यीकरण के नाम पर हुए वित्तीय गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के अलावा गैर कांग्रेसी कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे थे। बताया जा रहा है कि 17 करोड़ के सौंदर्यीकरण के कार्य में ठेकेदार और निगम के अधिकारियों पर मिलीभगत कर गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने एक रिपोर्ट के द्वारा दिए गए तथ्यों के आधार पर सहायक अभियंता और जल प्रभारी कामना यादव तथा उप अभियंता दीपक माहला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस पूरे मामले में दो और इंजीनियर वाईपी आजमानी और देवव्रत सिंह  की भूमिका को लेकर भी जांच की गई। जिसमें दोनों को दोषमुक्त किया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि तत्कालिन ईई दीपक जोशी पर लगे आरोपों को रिपोर्ट में सही पाया गया है, यानी उनके खिलाफ विभागीय जांच होगी। हालांकि जोशी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ऐसे में उन पर प्रस्तावित कार्रवाई को लेकर सवाल  भी खड़े हो रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि 7 माह पहले हुई सामान्य सभा में सौंदर्यीकरण गड़बड़ी मामले में दोषी अफसरों और ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास किया गया था। वहीं सामान्य सभा की बैठक में ही कार्रवाई करने से पूर्व एक रिपोर्ट सार्वजनिक की गई थी। सत्तापक्ष और विपक्ष ने सहमति जताते हुए सभी के विरूद्ध कार्रवाई करने की जिम्मेदारी आयुक्त को सौंपी थी। यह दीगर बात है कि सामान्य सभा के फैसले को क्रियान्वित करने में निगम प्रशासन ने 7 माह का वक्त ले लिया। मंगलवार देर शाम को सहायक अभियंता कामना यादव और उप अभियंता दीपक माहला को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए। साथ ही ठेकदार को ब्लैक लिस्टेड कर 5 लाख रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

बताया जा रहा है कि कार्य में काफी गड़बडिय़ां पाई गई। विशेषकर बर्ड पार्क में कुंड निर्माण, वॉल रेलिंग, पाथवे, ध्यानचंद प्रतिमा के पीछे बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया। बर्ड पार्क में 25 लाख रुपए से अधिक राशि खर्च की गई, लेकिन कुंड का सदुपयोग किसी के काम का नहीं रह गया। बहरहाल निगम आयुक्त के आदेश पर इंजीनियर और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


बजट से पूर्व मेयर की दखल पर कार्रवाई
बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण में हुई गड़बडिय़ों को लेकर महापौर हेमा देशमुख शुरू से ही कार्रवाई करने की पक्षधर थी। वह विपक्ष में रहते हुए भी इस मुद्दे को लेकर आक्रमक रही। महापौर निर्वाचित होने के बाद से वह लगातार इस कथित गड़बड़ी को लेकर अपने स्तर पर जांच कर रही थी। 17 करोड़ के लागत वाले इस सौंदर्यीकरण के मामले में महापौर ने 7 माह पूर्व हुए सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष की मांग को फौरन मंजूर करते हुए आयुक्त को दोषियों के विरूद्ध एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया था। बताया जा रहा है कि 31 मार्च को महापौर सालाना बजट प्रस्तुत करेंगी। वह बजट सत्र में विपक्ष को इस मुद्दे पर हावी होने का मौका नहीं देना चाहती । ऐसे में उन्होंने एमआईसी मेम्बरों के साथ चर्चा कर सीधे आयुक्त पर कार्रवाई करने दबाव बनाया। बताया जा रहा है कि विपक्ष बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण के मामले को लेकर बजट सत्र में हंगामा करने की तैयारी में जुटा हुआ है। महापौर जनहित से जुड़े इस मुद्दे को लेकर समझौता करने के खिलाफ थी, इसलिए उन्होंने सीधे आयुक्त को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बहरहाल बजट की बैठक में विवाद खड़े करने की कोशिश में जुटे विपक्ष के हाथ से महापौर ने मौका छीन लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news