राजनांदगांव

केन्द्रीय राज्य मंत्री जॉन बर्ला से मिलकर अल्पसंख्यकों के हित में बात रखी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगाँव, 30 मार्च। डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में 29 मार्च को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा राज्य अल्पसंख्यक आयोगों का वार्षिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान शामिल हुए। मंत्री जॉन बर्ला को ज्ञापन सौंपकर मदरसो में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के संबंध में अवगत कराया।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सम्मेलन हो रहा है, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग छत्तीसगढ़ सभी संभागों के लगभग 18 से 19 जिलों में जा जाकर सेमिनार के माध्यम से अल्पसंख्यकों को जानकारी दे दिए हैं।
छत्तीसगढ़ के दूरदराज, आदिवासी क्षेत्र में भी जाकर हम लोग केंद्रीय योजनाएं एवं राज्य की योजनाओं तथा शासन की 15 सूत्रीय योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, श्री खान ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ मे पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के 280 मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित है, जहां पर कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को 4 साल 6 माह का वेतन नहीं मिलने से को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में मैं केंद्रीय मंत्री नकवीजी से इस समस्या से अवगत कराया था जिस पर उन्होंने 6 माह का वेतन जारी किया गया था।
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री खान ने आगे कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है गांव, गरीब, किसान समूचे छत्तीसगढ़ में बेहतर से बेहतर योजनाओं का लाभ उठा रहे है, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता में खुशहाली है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने बेहतर कार्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान का पुष्पगुच्छ, शॉल व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अयोग का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया व भविष्य में आगे बढऩे की शुभकामनाएं दी।
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का मंच के माध्यम से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे अल्पसंख्यक आयोग में उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर अल्पसंख्यकों के लिए कार्य करने का अवसर दिया, जिस कारण आज मुझे यह राष्ट्रीय सम्मान मिला है।
हफीज खान को राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मान मिलने पर उनके समर्थक मधुकर बंजारी, समद खान, आसिफ अली, अभिमन्यु मिश्रा, शैलेश सुराना, शुभम लालवानी, सतीश लाल, जाकिर खान, श्रेष्ठ गोगना, जितेंद्र सिंह, गुरमेल सिंह, सीएल वैद्दे मे हर्ष जाहिर किया।