कोण्डागांव

मोदी सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह
30-Mar-2023 6:54 PM
मोदी सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 मार्च।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छग  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह के माध्यम से कोंडागांव अम्बेडकर चौक में धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया।

छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सत्याग्रह धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार विपक्षियों पर कभी ईडी कभी सीबीआई और कभी अन्य माध्यमों से दबाव बनाकर संसद में उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है और केंद्र की मोदी सरकार और अडानी समूह के संबंध के बारे में राहुल गांधी द्वारा संसद में प्रश्न पूछे जाने से डर कर उनकी सदस्यता रद्द किया है ताकि विपक्ष की जेपीसी की मांग बाधित हो और मोदी जी और अडानी के संबंध में कोई खुलासा न हो सके, लेकिन देश की जनता अब समझ चुकी है कि कहीं न कहीं मोदी जी अडानी समूह के माध्यम से इस देश की जनता की गाढ़े खून पसीने की कमाई को लूट रही है और इसी आवाज को दबाने के प्रयास के फलस्वरूप तानाशाही ऐसा ही रवैया अपनाते हुए उनकी संसद की सदस्यता रद्द की है, लेकिन न राहुल गांधी इन सब से डरने वाले हैं और न कांग्रेस का कोई सिपाही इससे डरने वाला है। आने वाले समय में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई और तेज होगी और उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि देश की जनता भी कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोकतंत्र की रक्षा की इस लड़ाई में साथ में जुड़ेगी।

केंद्र की मोदी सरकार की यह तानाशाही इस बात को भी बल देती है कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा पूर्ण रूप से सफल हुई है और इसी यात्रा की डर की वजह से केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है और ऐसे हथकंडे अपना रही है, लेकिन वह भूल गई है कि राहुल गांधी उस परिवार का हिस्सा है, जिसके परिवार में उसकी दादी और उसके पिता ने इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है । 

एकदिवसीय संकल्प सत्याग्रह में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राज मरकाम सहित जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news