कोण्डागांव

सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों को बांटे बैग
31-Mar-2023 10:32 PM
सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों को बांटे बैग

केशकाल, 31 मार्च। समूचे कोंडागांव जिले में आम जनता के बीच जाकर उनसे संवाद व सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ द्वारा इन दिनों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर के शासकीय कन्या शाला परिसर में  सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के कमांडेंट भावेश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लगभग 300 से अधिक स्कूली बच्चों को बैग का वितरण किया गया। साथ ही सभी बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ पढाई कर अच्छे मुकाम हासिल करने व अपने क्षेत्र का नाम गौरान्वित करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। नगरवासियों को यह विश्वास भी दिलाया गया कि सीआरपीएफ का उद्देश्य केवल नक्सलवाद उन्मूलन ही नहीं, बल्कि आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करना भी है। 

इस दौरान सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के कमांडेंट भावेश चौधरी ने बताया कि विगत दिनों जगदलपुर में आयोजित सीआरपीएफ के स्थापना दिवस परेड में शामिल होने के लिए सीआरपीएफ महिला बटालियन ने दिल्ली से जगदलपुर के लिए बाइक रैली निकाली थी। देश भर में जगह जगह पर उनका स्वागत भी हुआ था। लेकिन हमें यह जानकारी मिली है कि महिला बटालियन का जिस तरह से केशकाल के नगरवासियों, स्कूली बच्चों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर हाथ मे तिरंगा झंडा लिए हुए, भारत माता के जयकारों के साथ पुष्पवर्षा कर सीआरपीएफ की महिलाओं का स्वागत किया वैसा अद्भुत स्वागत और कहीं देखने को नहीं मिला था। इस स्वागत को देख कर बाइकसवार महिला बटालियन भी अभिभूत हो गईं थीं। 

भावेश चौधरी ने बताया कि सीआरपीएफ देश का पहला ऐसा सुरक्षा बल है जिसमें विगत वर्ष 1988 में ही सम्पूर्ण महिला बटालियन का गठन किया गया है। साथ ही वर्तमान में बस्तर बटालियन के रूप में सीआरपीएफ ने केवल बस्तर के युवक युवतियों की भर्ती शुरू की है। आज स्कूली बालिकाओं को यह भी बताया गया है कि यदि वह भविष्य में पढ़ लिखकर सुरक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देना चाहती है तो उनके लिए सीआरपीएफ बेहतरीन विकल्प है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पार्षद अनिल उसेंडी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्यक्ष, फिरोज मेमन, कम्पनी कमांडर गुफरान अहमद, प्राचार्या अनिता झा समेत समस्त स्टाफ व सीआरपीएफ 188 बटालियन के जवान भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news