कोण्डागांव

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकाली लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली
01-Apr-2023 9:41 PM
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकाली लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली

केशकाल, 1 अप्रैल। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आदेशानुसार जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत शाम को केशकाल नगर में एनएसयूआई प्रदेश सचिव वसीम मेमन के नेतृत्व में लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली निकाल कर केंद्र सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया गया।

एनएसयूआई प्रदेश सचिव वसीम मेमन भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। हमारे नेता राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जाता वहीं अडानी और पीएम मोदी के बीच रिश्ते को उजागर करने के चलते राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई, लेकिन इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। 

इस दौरान मुख्य रूप से अमीन पारेख, यासीन मेमन, इमरान खान, जुनैद मेमन, लोमेश कुमार, टीकेश सेठिया, सोहेल मांडावी, बिसान्त सूर्यवंशी, सब्दर खान, हसन मेमन, अल्फाज खान, कय्यूम अली, इमरान कुरैशी, तरुण सिन्हा, सुजल कुंजाम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news