कोण्डागांव

रामसाय को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
02-Apr-2023 10:47 PM
रामसाय को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

कोण्डागांव, 2 अप्रैल। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गिरोला में कार्यरत रामसाय नेताम को 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने पर संस्था के प्राचार्य महेंद्र गौतम के  कर कमलों से शाल, श्रीफल, गुलदस्ता, साइकिल एवं बड़ी अलमारी भेंट कर सम्मान पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई।

ज्ञात हो कि रामसाय नेताम अपने सेवाकाल की शुरुआत  शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कोंडागांव से  किये। तत्पश्चात शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गिरोला में 16 वर्षों से भृत्य के पद पर कार्यरत रहते हुए 31 मार्च को सेवाकाल पूर्ण होने पर संकुल के समस्त शिक्षकों दीपा राठौर, नीलम श्रीवास्तव, रोचन दुबे, संजय राठौर, जितेंद्र सिंह, संकुल समन्वयक अरुणदीवान, मोहन लाल मरकाम, वीरेंद्र ठाकुर, रेशमा नेताम, समीक्षा डोंगरे ,हस्तिना शार्दुल, इंदु बघेल, कल्पना वासनिकर, ऋचा  शुक्ला, ग्रीष्मा कावडे, फाल्गुनी पटेल, मेहतरीन बाई, सोभन्ना  नायडू, तरन्नुम निशा, गमवती नेताम, दीपमाला वासनीकर, अमित देवांगन ,लखु नाग, दीपक नाग, मुरारीलाल मटियारा  एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य महेंद्र गौतम एवं संकुल समन्वयक अरुण दीवान ने कहा कि रामसाय  नेताम मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, उनकी योगदान  को विद्यालय परिवार हमेशा याद रखेंगे । ऐसे व्यक्तित्व बहुत ही कम एवं  बिरले ही देखने को मिलते है। रामसाय नेताम सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहे । 

उन्होंने विद्यालय, शिक्षक, एवं छात्र हित के लिए सदैव तत्पर रहे । यही कारण है कि उनके विदाई समारोह के अवसर पर पूरे संकुल स्टॉप उनके गृह ग्राम केरावाही तक सम्मान पूर्वक गाजे-बाजे के साथ विदाई दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news