कोण्डागांव

सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम, बांटे स्कूल बैग
02-Apr-2023 10:49 PM
सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम, बांटे स्कूल बैग

कोण्डागांव, 2 अप्रैल। सीआरपीएफ बी/188 वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 31 मार्च को 188 वीं वाहिनी के कमांडेंट भवेश चौधरी व उनकी पत्नी  रेखा चौधरी ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशकाल जिला कोण्डागाँव एवं शासकीय पूर्व माध्यशाला ब्लाँक कॉलोनी केशकाल में स्कूल बैग  का वितरण किया। स्कूल बैग मिलने पर स्कूली बच्चों के चेहरे पर  मुस्कान दिखाई दी ।

 इस कार्यक्रम के दौरान कमाण्डेंट द्वारा स्कूल के बच्चों को अपने संबोधन में एक छोटा सा संदेश उनकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे हेतु दिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षा कभी न डूबने वाला सूर्य है, जो अपनी रोशनी चारों तरफ फैला सकता है । हर व्यक्ति को शिक्षित होने की आवश्यकता है। हर एक बच्चा पढ़ेगा, तभी तो हमारा देश उन्नति की राह पर आगे बढ़ पाएगा। साथ ही शिक्षा संस्थानों और समाज को भी निरंतर कोशिश करनी चाहिए कि उनकी गली, मोहल्ले में कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित न रहे। देश के विकास और उन्नति के लिए हम सबको मिलकर आगे बढऩा।  कार्यक्रम में  सहायक कमांडेट गुफरान अहमद,  नगर पंचायत अध्यक्ष  रोशन ज़मीर खान,  प्राधानाध्यपिका  अनीता झा  एवं स्कूल के अन्य अध्यापकों ने भी कमाण्डेंट का हार्दिक  स्वागत व अभार व्यक्त किया। और 188 वीं वाहिनी केरिपुबल  के इस सिविक एक्शन प्रोग्राम  की तारीफ की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news