सरगुजा

प्रेस क्लब सरगुजा ने निगम आयुक्त एवं स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान
04-Apr-2023 7:50 PM
प्रेस क्लब सरगुजा ने निगम आयुक्त एवं स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान

   सभी के सहयोग से आज यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है-प्रतिष्ठा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 अप्रैल।
स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने के कारण दिल्ली में जीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर सम्मानित स्वच्छता दीदियों और नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई को मंगलवार को प्रेस क्लब सरगुजा ने सम्मानित किया।

 इस सम्मान समारोह के दौरान नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने कहा कि जो काम स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर में हुए हैं वह काफी कठिन थे। यहां की कहानियां जब साझा होती है तो एक भावना होती थी कि यह कैसे सफल होगा, परंतु स्वच्छता के इस कार्य में सभी जुड़ गए। शुरुआत में सभी वार्ड से कचरा कलेक्शन और फिर यूजर कलेक्शन काफी मुश्किल था, परंतु लोग जुड़ते गए और सभी के सहयोग से आज यह बड़ी उपलब्धि अंबिकापुर ने हासिल की। आज हम देख रहे हैं कि स्वच्छता के क्षेत्र से जुडक़र स्वच्छता दीदियां लाखों कमा रही है, यह भी एक बड़ी उपलब्धि है।

 स्वच्छता दीदियों की इस मेहनत को सम्मानित किए जाने पर आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि शहर में स्वच्छता को लेकर जो सिस्टम बन गया है वह आगे भी बना रहे, बल्कि और मजबूत हो। उसके लिए आम जनता के साथ-साथ आप सभी का सहयोग जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव खबर से एक भावना बनती है और लोगों तक यह संदेश पहुंचता है कि यह काम कितना जरूरी है। सुश्री ममगई ने कहा कि खुशी होती है जब बाहर अन्य राज्यों के लोग अंबिकापुर का नाम लेते हैं। आगे भी हम मिलजुल कर अंबिकापुर की स्वच्छता का परचम लहराते रहेंगे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में जो मुकाम आज अंबिकापुर ने हासिल किया है पहले काफी कठिनाई जरूर हुई परंतु सभी के प्रयास से आज हम इस मुकाम में है कि देश-विदेश अंबिकापुर का नाम ले रहा है। जीरो वेस्ट दिवस पर अंबिकापुर को जो तारीफ व सम्मान मिला, नगरीय मंत्री को भी मानना पड़ा कि अंबिकापुर सबसे अच्छा मॉडल है।

दिल्ली समारोह में दीप प्रज्वलन के लिए आमंत्रित स्वच्छता दीदी श्वेता सिन्हा अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह क्षण काफी अच्छा था। बाहर से पहुंची स्वच्छता दीदियों को हमें अपने बारे में बताने की जरूरत नहीं पड़ी बल्कि वह लोग खुद ही अंबिकापुर के बारे में बताने लगे। यह सुनकर काफी अच्छा अनुभव मिला। बाहर से पहुंची महिलाओं ने हमसे सहयोग भी मांगा ताकि वह भी अपने क्षेत्र को और ज्यादा साफ सुथरा रख सकें।

ओडिशा में छत्तीसगढ़ सरगुजा का प्रतिनिधित्व करने पहुंची शशि सिन्हा ने कहा कि हम जब वहां का एसएलआरएम सेंटर देखने पहुंचे तो वहां का काम देखकर हमने बताया कि हम किस प्रकार काम करते हैं। अंबिकापुर में 156 प्रकार के सूखे कचरे को अलग करने का काम होता है, परंतु वहां नहीं होता। हमारे द्वारा बताया गया कि किस तरह से 156 प्रकार के सूखे को अलग करके अपनी आमदनी बढ़ाई जा सकती है।

प्रेस क्लब सरगुजा के द्वारा समारोह में मौजूद नगर निगम कमिश्नर सहित सभी स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news