सरगुजा

राहुल की सदस्यता रद्द करना भाजपा का तानाशाही रवैया-आदित्येश्वर
04-Apr-2023 7:54 PM
राहुल की सदस्यता रद्द करना भाजपा का तानाशाही रवैया-आदित्येश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 अप्रैल।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने अंबिकापुर नगर के राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी की  संसद सदस्यता रद्द करना भाजपा का तानाशाही रवैया है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

आदित्येश्वर ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अडानी के रिश्ते और सेल कंपनी में 20 हजार करोड़ कहां से आए सवाल पूछा और जांच की मांग कर रहे थे, यही केंद्र सरकार को नागवार गुजरा और उन्होंने बिजली की रफ्तार की जैसे न्यायालय का फैसला आया और 24 घंटे के अंदर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवा दी।

जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर ने आगे कहा कि देश के इतिहास में पहली बार मानहानि के मामले में ट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी के विरुद्ध अधिकतम दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है, इस मामले के आधार पर उनकी संसद सदस्यता को समाप्त कर दिया गया तथा उन्हें सरकारी आवास भी खाली करने के लिए कह दिया गया है। मोदी सरकार ने सवाल का जवाब तो नहीं दिया, उल्टे राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहुल गांधी के भाषण को लगभग पूरी तरह से संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया।

संसद के बजट सत्र के चल रहे दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही थी और इसे काम नहीं करने दे रही है। यह अडानी को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है, जबकि संयुक्त विपक्ष इस पर जेपीसी चाहता था। भाजपा यह रवैया  तानाशाह होना दिखाता है, कोई उनसे प्रश्न ना पूछे इसलिए ऐसा किया गया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस द्वारा पूरे देश में जय भारत सत्याग्रह की शुरूवात की गई है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताते हुए राहुल गांधी द्वारा देश में निकाली गई 4000 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद लोगों में उनके प्रति और अधिक विश्वास पैदा होने की बात कही।

चिरगा प्लांट को लेकर आदित्येश्वर ने कहा गांव वालों की होनी चाहिए प्राथमिकता
प्रेस वार्ता में चिरगा प्लांट को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध के प्रश्न पर आदित्येश्वर ने कहा कि गांव के लोगों की बातों को प्राथमिकता से सुना जाना चाहिए। ग्राम सभा को इस बारे में पर्याप्त अधिकार है। उन्होंने ग्रामीणों के समर्थन में अब तक वहां ना जाने की बात स्वीकारी और ग्रामीणों से मिलने की बात कही। 

प्रेस वार्ता में कांग्रेस कार्यालय में आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के साथ हेमंत सिन्हा, बंटी शर्मा, अनूप मेहता, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकल झा सहित अन्य कांग्रेस व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कहां लगी है आग, मुझे नहीं पता-आदित्येश्वर
आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जाने की अटकलों व स्वयं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उनके भाजपा में जाने के सवाल पर यह कहना कि धुंआ उठा है तो कहीं ना कहीं आग लगी होगी के सवाल पर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि आग कहां लगी है मुझे नहीं मालूम। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भी अक्सर यह सुनने को मिलता है कि उनके पार्टी बदलने की बात हो रही है, पर उनका जवाब उनका कांग्रेस कार्यालय में होने से ही स्पष्ट हो जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news