गरियाबंद

छांटा में भव्य संगीतमय श्रीमद्-भागवत कथा
15-Apr-2023 2:29 PM
छांटा में भव्य संगीतमय श्रीमद्-भागवत कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 अप्रैल।
समीपस्थ ग्राम छांटा में मेहतरु लाल साहू परिवार द्वारा समस्त ग्रामवासी के सहयोग से 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक स्वर्गीय कृष्ण कुमार साहू की वार्षिक श्राद्ध पर स्वर्गीय माता-पिता एवं पुत्र की आत्मा शांति हेतु संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त संगीतमय भागवत कथा महापुराण ज्ञान-यज्ञ सप्ताह में राष्ट्रीय कथावाचक धर्म पथिक पंडित शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (वृंदावन धाम वाले) के सानिध्य में कार्यक्रम हो रहा है, जहां शास्त्री जी अपने श्रीमुख से अमृतमयी कथा की अविरल धारा का ज्ञान कर्म और भक्ति का रसपान करा रहे हैं। 12 अप्रैल बुधवार को परीक्षित अवतरण, शुकदेव अवतरण की कथा बताई। पंडित जी ने कथा प्रवचन के दौरान ध्रुव चरित्र-प्रहलाद चरित्र,14 को श्री राम अवतार,कृष्ण अवतार एवं समुद्र मंथन का विस्तार से वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने जीवन में जिस प्रकार के कर्म करता है, उसी के अनुरूप उसे मृत्यु मिलती है। भगवान ध्रुव के सत्कर्मों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ध्रुव की साधना, उनके सत्कर्म तथा ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा के परिणाम स्वरूप ही उन्हें वैकुंठ लोक प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि संसार में जब-जब पाप बढ़ता है, भगवान धरती पर किसी न किसी रूप में अवतरित होते हैं। कलयुग में भी मनुष्य सतयुग में भगवान कृष्ण के सिखाए मार्ग का अनुसरण करे तो मनुष्य का जीवन सफल हो सकता है। इसके लिए श्रीमद् भागवत में श्रेष्ठ उपाय प्रायश्चित बताया है।

कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा सही मार्ग दिखाता है, भक्ति करनी है तो ध्रुव और भक्त प्रहलाद जैसी करो। भगवान ने प्रहलाद के लिए अवतार लेकर हिरण्कश्यप का वध किया था। यदि भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरीय शक्ति अवश्य सहायता करती है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को संस्कार अवश्य दें, जिससे वह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा कर सकें, गो सेवा, साधु की सेवा कर सकें।

इस अवसर पर कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन पहुंच रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, वरिष्ठ नेता रतिराम साहू, मेघनाथ साहू, परदेसीराम साहू, नवापारा नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल साहू, दौवा राम साहू, पारसमणि साहू एवं शुक्रवार को प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू,कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू,संरक्षक बाला राम साहू, वैशाखु राम साहू, महासचिव लोकनाथ साहू, रामकुमार हिरवानी,संयुक्त सचिव खोमन साहू,सुरेंद्र साहू आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news