रायपुर

पुलिस ने एक मामला दस दिन एडवांस में ही दर्ज किया....!
19-Apr-2023 2:47 PM
पुलिस ने एक मामला दस दिन एडवांस में ही दर्ज किया....!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल।
सिविल लाइंस पुलिस ने कल एक धोखाधड़ी का मामला दस दिन एडवांस में ही दर्ज कर लिया है। यह हम नहीं पुलिस की डेली रिपोर्ट शीट (डी एस आर) बता रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह धोखाधड़ी आगामी 23-4 को होनी है जिसकी एफ आई आर मंगलवार शाम यानी 18-4 को दर्ज कर ली गई। बहरहाल मामला यह है कि न्यू शांति नगर निवासी निशि रायचुरा का परिचय 7435975051 नंबर के फोनधारक युवक से  फेसबुक पर हुआ था । उसने स्वयं को यूके निवासी बताया था। और निशि को गिफ्ट भेजने की इच्छा जताई और निशि की हामी ली। युवक ने गिफ्ट भेज देने और कस्टम चार्ज के रूप में निशि से गुगल पे के जरिए अपने दूसरे नंबर 9319365769 पर 48500 रूपए ट्रांसफर करा लिया। गिफ्ट न मिलने और ठगे जाने का अहसास होने पर निशि रायचुरा 23 वर्ष ने बीती रात सिविल लाइंस थाने में धारा 420,34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस, साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।

लाखों की धोखाधड़ी का एक अन्य मामला मोवा - पंडरी पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अविनाश सन सिटी दलदल सिवनी निवासी मनमथ दास ,स्क्रैप का कारोबार करते हैं। 22-2 से 18-4  के बीच अजहरुद्दीन जिसने स्वयं को एमएसटी कोल मेटल कार्पोरेशन का एजेंट बताया। और मनमथ को अपनी कंपनी के स्क्रैप आक्शन में बोली लगाने के लिए 4 लाख रूपए अपने खाते में क्रेडिट करा धोखा किया। दो महीने बाद भी माल न मिलने पर मनमथ ने कल रात अजहरुद्दीन के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news