रायपुर

डॉक्टर्स डे पर मेडिकल कॉलेज में रंगारंग प्रस्तुति
03-Jul-2024 4:45 PM
डॉक्टर्स डे पर मेडिकल कॉलेज में रंगारंग प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जुलाई।
चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में  छत्तीसगढ़ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को   च्च्डॉक्टर्स डे म्युजिकल मीट का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के डॉक्टरों ने कराओके पर गायन, नृत्य का प्रदर्शन किया।  

इस कार्यक्रम में डॉक्टरों ने एकल, समूह गीतों,नृत्यों  की प्रस्तुति देकर इस दिन को यादगार बनाया।  सरप्राइज गिफ्ट, लक्की ड्रॉ और केक कटिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय के 61 वर्ष के इतिहास के इस  पहले आयोजन में  डॉक्टरों का सम्मान भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत एकल गायन में डॉ. अरविन्द नेरल ने , डॉ. वर्षा मुंगुटवार , डॉ. विभा पात्रे, डॉ. आकाश लालवानी, डॉ. संतोष सोनकर , डॉ. देवप्रिय रथ . डॉ. प्रभा ठाकुर , डॉ. रोशन राठौड , डॉ. कुशल चक्रवर्ती  डॉ. कस्तुरी मंगरुलकर , डॉ. आनन्द जायसवाल ,डॉ. ज्योति जायसवाल , डॉ. दुर्गेश गजेन्द्र , डॉ. एस.एन. गोले , डॉ. एस.बी.बी.एस. नेताम ने गीत को स्वर दिया। 

समूह गायन में पैथोलॉजी विभाग के 11 चिकित्सा शिक्षकों ने च्च्लव यु जिंदगीज्ज् थीम पर जिंदगी के सकरात्मक पहलुओं कीआकर्षक प्रस्तुति दी। इसके अलावा एनेस्थिसिया, फॉर्माकोलॉजी विभाग और आयोजन समिति के समूह गायन भी सराहे गये। डॉ. ज्योति जायसवाल एवं डॉ. आनंद जायसवाल ने बंसी बजैया... गीत पर युगल नृत्य की प्रस्तुति दी। डॉ. जया लालवानी ने मंच पर वाद्ययंत्र सिंथेसाइजर का वादन किया। मंच का संचालन एसोसिएशन की सचिव डॉ. जया लालवानी एवं डॉ. आकाश लालवानी ने किया । मुख्य अतिथि डीन  डॉ. तृप्ति नागरिया, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news