रायपुर

वन विभाग कर्मचारी के घर से लाखों के जेवर,नगदी पार
03-Jul-2024 4:43 PM
वन विभाग कर्मचारी के घर से लाखों के जेवर,नगदी पार

8.30 लाख के जेवर सवा लाख नगदी की हुई चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जुलाई। 
राजधानी के नवा रायपुर में पदस्त वन विभाग के कर्मचारी के घर में चोरी हो गई। अभिषेक गेंदले अपनी मां और पत्नी के साथ क्लासिक सिटी में रहते हैं। जहां सोमवार साम को चोरी हुई है। अज्ञात चोर मकान से सोना-चांदी के जेवर और 1.20 लाख रूपए नगदी को चोरी कर ले गया। घर से कुल 9 लाख 50 हजार की चोरी हुई है। 

अभिषेक गेंदले ने पुलिस को बताया कि वह क्लासिक सिटी परसुलीडीह में परिवार के साथ रहता है। वह प्राइवेट जॉब करता है। उसकी मां नवा रायपुर में वन विभाग में कार्यरत है। सोमवार शाम 4 बजे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ नया रायपुर मां को लाने गया था। और शाम 7 बजे घर आया।  तो देखा कि घर के हाल का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का लाक टुटा हुआ, और उसमें रखे  सोने के सिक्के 34 ग्राम, हार , कडा , ब्रेसलेट, कान का सेट, चैन ,  सोने की अंगूठी, 6 जोडी चांदी का पायल, बिछिया चांदी का सिंदुर बाक्स, पूजा का सामान नगदी 1,20,000 कुल 9,50,000 नहीं थे उसे कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया। आसपास पूछताछ करने पर कुछ जानकारी नहीं हुई। अभिषेक ने विधानसभा थाना जाकर घर में चारी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 331(4),305(ए)का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news