रायपुर

पब्लिक फीडबैक ही तय करेगा रायपुर कितना साफ
03-Jul-2024 4:41 PM
पब्लिक फीडबैक ही तय करेगा रायपुर कितना साफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जुलाई।
  स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में महापौर एजाज ढेबर ने आयुक्त  अबिनाष मिश्रा  सहित पक्ष विपक्ष के पार्षदों के साथ बैठक की। 
 महापौर ढेबर ने कहा कि  पब्लिक फीडबैक पर हमें अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है इसके साथ ही स्वच्छता हेतु चल रही रामकी कंपनी की गाडिय़ों में भी पब्लिक फीडबैक मिलना आवश्यक है।सभी जोनो में स्वच्छता एम्बेसडर की संख्या लगभग 150 है । उन्होने पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अहम भूमिका निभाई है इस संबंध में महापौर ने आयुक्त को सुझाव दिया है कि सभी वार्डों में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर प्रतिस्पर्धा करवाने की आवश्यकता है, जिससे स्वच्छता में काफी सुधार हो सकता है। महापौर ने सुझाव दिया है कि वार्डो के साथ ही बाजारों, तालाबों स्कूल कॉलेज सभी स्थानों में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर प्रतिस्पर्धा करवाने की आवश्यकता है, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आने के साथ अपने वार्ड को प्रथम स्थान में लाने हेतु प्रयास किये जायेंगे । 

नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे ने कहा स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने वार्डो के भीतरी एवं मुख्य मार्गो, वार्डों में स्थित बाजारों और तालाबों में में स्वच्छता अभियान की आवश्यकता है, सभी 70 वार्डो में डस्टबिन तत्काल वितरित किए जाए।

उपनेता प्रतिपक्ष  मनोज वर्मा ने सर्वप्रथम डस्टबिन वितरण सभी वार्डों में करने का सुझाव दिया है। 
एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर लाल जोगी ने सुझाव दिया कि शत प्रतिशत क्षेत्र को कव्हर करके रामकी कंपनी के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवहारिक तौर पर हो।  सभी 70 वार्डो के पार्षदों को वार्डो में रहवासी नागरिको के मध्य सफाई को लेकर जनजागरण करना चाहिए । 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पार्षद सूर्यकांत राठौड ने सुझाव दिया कि 70 पार्षदों को सर्वेक्षण में शामिल करने एक बैठक करनी चाहिए।इसके साथ ही शहर के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों की सहभागिता से स्वच्छता जागरूकता रैली के आयोजन हों।

राजेन्द्र नगर  जलागार से  वार्ड 50, 56 में दिए जाएंगे कनेक्शन 
अमृत मिशन के तहत राजेन्द्र नगर में जलागार का निर्माण कार्य पूर्ण कर  लिया गया है । इस टंकी के कमाण्ड एरिया के वार्ड 50, 56 के प्रस्तावित क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूशन वाटर सप्लाई पाईप लाईन बिछाये जाने व घरेलू नल कनेक्शन वाटर मीटर सहित प्रदाय किये जाने का कार्य पूर्ण करते हुए टेस्टिंग एवं कमिशनिंग भी   पूर्ण कर लिया गया है। जो हितग्राही किसी कारणवश घरेलू नल कनेक्शन नहीं ले पाये हैं वे 10 जुलाई  तक  जोन 10 कार्यालय के जल विभाग में सम्पत्ति कर एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन दे सकते हैं। नियमित जल प्रदाय के दौरान पानी कम आने, प्रेशर की कमी, लीकेज आदि की सूचना भी कार्यालयीन समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक दिलीप साहू मो. नं. 8889011069,  आषीष पटेल मो. नं. 7389340463,  युधिष्ठिर सेन को उनके मो. नं. 8959086559 पर दी जा सकती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news