रायपुर

के्रडिट कार्ड, शेयर मार्केट में ग्रोथ होने का झांसा देकर 46 लाख ठगे
03-Jul-2024 4:00 PM
के्रडिट कार्ड, शेयर मार्केट में ग्रोथ होने का झांसा देकर 46 लाख ठगे

के्रडिट कार्ड से सवा दो और  शेयर में गवाएं 44 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जुलाई।
राजधानी के विधानसभा और राजेंद्र नगर इलाके में पैथालाजी लैब संचालक और बैंक कर्मी ठगी का शिकार हो गए। सप्ताहभर में दो ठगी की घटनाएं हुई है। अज्ञात आरोपी ने के्रडिट कार्ड और शेयर मार्केट में पैसा लगा कर दोगुना मुनाफा का झांसा देकर 46 लाख रूपए को धोखे से अपने खाता में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की है। 
विधानसभा पुलिस ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज की है। 

आसिफ खानानी ने पुलिस को बताया कि वह अविनाश केपिटल होम 2 सडडू में रहता है। पैथालाजी लैब का संचालन करता है। 25 जून की रात में वह घर पर था। जहां उसके और पत्नि के मोबाइल नम्बर पर रात बैंक ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। यह मैसेज उसने दुसरे दिन सुबह देखा तो पता चला की रात में कोई अज्ञात व्यक्ति ने उसके एक्सीस बैंक, इंडसेण्ड बैक के्रडिट कार्ड से अलग- अलग किश्तों में पैसे का आहरण कर लिया है। आरोपी ने कुल  2,17,789 रूपए को निकाल धोखाधडी किया गया।  जानकारी मिलते ही आसिक खानानी ने एक्सीस बैंक कस्टमर केयर में कॉल कर जानकारी ली। तो पता चला कि उसके के्रडिट कार्ड के माध्यम से 8820, 10,300, 9800,  और इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कुल पांच कार्ड से 2 लाख 17 हजार का आहरण हुआ है। पत्नि के बैंक खाता से भी रूपए ऑनलाइ ट्रंाजेक्शन हुआ था। ठगी होने के शक में आसिफ ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। बैंक के्रडिट कार्ड और ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। 

इधर गोल्डन टवर अमलीडीह निवासी बैंक कर्मी के साथ 44 लाख रूपए की ठगी हो गई। आरोपी ने शेयर मार्केट में पैसा लगा कर दोगुना मुनाफ कमाने का झांसा देकर पैसा अपने खाता में ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी की है।  

संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को उसकों मोबाइल नम्बर 8923107182 से कॉल आया था। जिसमें उसने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर दुगना मुनाफा का प्रलोभन दिया, और ट्रेडिंग एप में अन्य लोगों के जुड़े होने का भरोसा दिलाकर पैसों की मांग करने लगा। जिसपर उसके झांसे में आकर संजय शर्मा ने 40 हजार की पहली किश्त उसके खाता में जमा कर दिए। इसके बाद आरोपी ने वॉटसअप ग्रुप में जोडक़र अन्य लोगों का मार्केट में जुड़े होने का भरोसा दिला कर दो दिन मार्केट के ग्रोथ के बाद पैसे मे भी ग्रोथ दिखाई। जिसके बाद संजय ने ग्रोथ का पैसा अपने खाता में 500 रूपए ट्रांसफर किया।  भरोसा होने पर संजय ने अलग- अलग किश्तों में 30 लाख रूपए शेयर अकाउट में जमा करा दिया। आरोपी ने एक नया ग्रुप बनाकर 10 लाख रूपयें जमा करने के लिए दबाव डालने लगे। और कहा कि पुरा पैसा जमा होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते है। जिसपर संजय ने मित्रों से उधार लेकर 10,45000 आरोपी के खाता जो कि किसी मनोज बी के नाम से था, में जमा करा दिए। इसके बाद संजय के ट्रेडिंग खाता में  68,48,720 लाख रूपयें जमा दिखने लगे। आरोपी फिर पैसों की मांग करने लगे। जिस पर ट्रेडिंग के माध्यम से ठगी होने के शक में संजय ने राजेंद्र नगर थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news