कोण्डागांव

अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत पर कलेक्टर ने जाँच करने भेजी टीम
20-Apr-2023 4:45 PM
अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत पर कलेक्टर ने जाँच करने भेजी टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 20 अप्रैल।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर दीपक सोनी ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए केशकाल डीएफओ गुरुनाथन एन की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया है। इस जांच टीम ने बुधवार को केशकाल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  डीएफओ ने बताया कि वह अस्पताल की मुख्य समस्याएं पानी, बिजली, स्टाफ आदि के निराकरण हेतु जांच रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को सौंपेंगे।

सीएमएचओ आर.के सिंह ने बताया कि केशकाल अस्पताल में दिए गए ब्लड स्टोरेज यूनिट व सोनोग्राफी मशीन के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए कलेक्टर को पत्राचार किया गया है। जल्द ही क्षेत्रवासियों को सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

इस संबंध में डीएफओ गुरुनाथन एन ने बताया कि केशकाल अस्पताल की अव्यवस्थाओं के सम्बंध में लगातार अलग अलग प्रकार की शिकायतें मिल रही थीं। जिसे दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर महोदय के निर्देशन पर आज हम लोग निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान हमें कुछ खामियां भी देखने को मिली है। इसमें  सुधार हेतु आवश्यक स्टाफ व मूलभूत सुविधाओं के लिए एक रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर महोदय को सौंपा जाएगा। ताकि जल्द से जल्द समस्त समस्याओं का निराकरण हो व आम जनता को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.के सिंह, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा व बीएमओ अमृतलाल रोलहेडकर भी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news