दन्तेवाड़ा

प्रशिक्षक के लिए साक्षात्कार 4 मई को
20-Apr-2023 9:41 PM
प्रशिक्षक के लिए साक्षात्कार 4 मई को

दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत दन्तेवाड़ा जिले में ‘‘खेलो इंडिया का तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र’ ’  एकलव्य खेल परिसर जावंगा, विकास खण्ड गीदम में स्वीकृत किया गया है। योजना की गाइडलाइन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के लिए एक प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। प्रशिक्षक के लिए योग्यता-तीरंदाजी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 4 मई को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के डंकनी कक्ष में शामिल हो सकते है। समय के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जायेगा। प्रशिक्षक के चयन पश्चात भारत सरकार के खेलों इंडिया योजना के एन.एस.आर.एस. पोर्टल में प्रशिक्षक के बायोडाटा की एंट्री के पश्चात् भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक के वेतन के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली राशि से प्रशिक्षक को प्रति माह 25 हजार रुपये का वेतन शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षक को राज्य सरकार के किसी भी मद से वेतन भुगतान नहीं होगा, और न ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन से वेतन की मांग कर सकेगा। उक्त प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षक, खिलाड़ी को वॉक इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news