रायगढ़

पत्नी से अवैध संबंध की शंका पर पिता की हत्या, उम्रकैद
22-Apr-2023 4:22 PM
पत्नी से अवैध संबंध की शंका पर पिता की हत्या, उम्रकैद

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अप्रैल।
अपने पिता पर ही पत्नी से अवैध संबंध की शंका करते हुए टांगी से प्राणघातक हमला कर पिता को मौत की नींद सुला देने वाले आरोपी पुत्र को अदालत ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।

अभियोजन का मामला संक्षेप में यह है कि अभियुक्त राम बिहारी सारथी अपनी पत्नी का अवैध संबंध अपने पिता मुखीराम सारथी से होने का शक करता था और इसी शक की वजह से घटना 29 सितंबर 2021 को प्रात: 07.30 बजे ग्राम बरदापुटी सारथी पारा में रामाधार के घर के सामने गली में अपने पिता मृतक मुखीराम सारथी को अभियुक्त राम बिहारी जोर-जोर से चिल्ला कर यह कहने लगा कि बहुत गलत काम करते हो, अपनी बहू के साथ गलत काम करते हो, मैं जान से मार दूंगा तब मुखीराम अपनी सायकल को खड़ी कर बोला कि तू मेरी इज्जत लेने को तुला है, तू आज मुझे मार ही डाल, देखता हूं मुझे कैसे मारेगा और तभी अभियुक्त राम बिहारी ने टाँगी से अपने पिता मुखीराम सारथी के गर्दन पर वार किया और जब वह गिर गया तो टाँगी से अपने पिता मुखीराम सारथी के सिर पर वार कर सिर फाड़ दिया, जिससे मुखीराम सारथी की वहीं मृत्यु हो गयी। तब मुखीराम के दामाद दुतियाराम सारथी की सूचना पर पुसौर थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।

इस मामले में न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी भास्कर मिश्र की अदालत से प्रकरण उपार्पण पश्चात सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने  दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों तथा सुनवाई पश्चात आरोपी को हत्या का दोषी करार देते हुए उम्र कैद और जुर्माने से दंडित किया है, तथा जुर्माना नहीं पटाने पर 9 माह अतिरिक्त कारावास भुगतान की व्यवस्था आदेश में की गई है।
इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से मोहन सिंह ठाकुर ने पैरवी की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news