दन्तेवाड़ा

प्रकाश विद्यालय बचेली का वार्षिकोत्सव समारोह
23-Apr-2023 12:49 PM
प्रकाश विद्यालय बचेली का वार्षिकोत्सव समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  22 अप्रैल। प्रकाश विद्यालय बचेली में वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक श्री वेंकटश्वरलु व तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता बी. वेंकटश्वरलु उपस्थित रहे।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर तथा बैंड बाजा के साथ  बच्चों के द्वारा सुंदर प्रदर्शन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों का विद्यालय कि छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम कि शुरुआत की गई। वंदना, नृत्यनाटिका, लोकगीत एकांकी का भव्य मंचन किया गया। मुख्य अतिथि ने मेधावी तथा विशिष्ट प्रतिभावाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की तथा जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया।

प्रकाश विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर जौली जॉन ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि प्रकाश विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय के पुरस्कार से भी नवाजा गया। हमारे विद्यालय के छात्र आयुष गोयल को आईआईटी की परीक्षा में प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ। 2021-22 में कक्षा दसवीं के परिणाम ने पूरे बचेली शहर में तहलका मचा दिया। इतने वर्षों का रिकार्ड तोडक़र मास्टर सायंतन दास ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, ओफेलिया सेनापति ने 95 प्रतिशत तथा राशि बघेल और तारणीवर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय प्राप्त किया। इस प्रकार बच्चों ने सौ प्रतिशत परिणाम देकर अपने मातापिता तथा विद्यालय का नाम रौशन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news