कोण्डागांव

केंद्र की हर योजनाओं की जानकारी प्रत्येक बूथों तक दी जाए-संतोष
23-Apr-2023 12:54 PM
केंद्र की हर योजनाओं की जानकारी  प्रत्येक बूथों तक दी जाए-संतोष

बूथ सशक्तिकरण अभियान की विधानसभा स्तरीय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 अप्रैल। आज भाजपा कार्यालय अटल सदन  कोण्डागांव में विधानसभा के बूथ सशक्तिकरण की बैठक आहुत की गई। जिसमें विगत दिनों प्रत्येक बूथों में पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्य सौंपे गए थे बूथों में कार्यकर्ताओं को सौंपे गए कार्यों की जानकारी विधानसभा प्रभारी सहप्रभारी के द्वारा ली गई।

संतोष पांडे, सांसद व प्रभारी बस्तर संभाग ने कहा-आज किसी भी घरों में जाकर देखो हर एक घर में कोई ना कोई केंद्र की योजना का लाभ ले रहा हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा-केंद्र की हर योजनाओं की जानकारी प्रत्येक बूथों तक दी जाए, इसके साथ ही संभाग प्रभारी द्वारा अटल सदन में उपस्थित सभी केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों का सम्मान भी किया गया।

लता उसेंडी भाजपा रा.का.स ने मेरा बूथ सबसे मजबूत के साथ कहा कि जो बूथ मजबूत है, उसे और मजबूत किया जाए, जो बूथ किन्हीं कारणों से कमजोर है, उन कमजोरियों को दूर करके उस बूथ को मजबूत किया जाए।  विधानसभा प्रभारी संजय पांडे ने पांचों मंडल के मंडल अध्यक्षों से सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी सह प्रभारी संयोजक सह संयोजकों से प्रत्येक बूथ में किए गए कार्यों की पूर्ण जानकारी ली।

प्रदेश आईटी सेल संयोजक सुनील पिल्ले द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान में आईटी एवं सोशल मीडिया के महत्व को स्पष्ट करते हुए शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं सहप्रभारियों को व्हाट्सएप ग्रुप एवं नमो ऐप के संचालन एवं क्रियान्वयन की जानकारी भी दी तथा पार्टी व संगठन में सोशल मीडिया के महत्व को स्पष्ट भी किया।

जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा-इस माह के अंतिम रविवार को मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है। इस मन की बात कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ में 100 स्रोतगणों की उपस्थिति में मन की बात सुने जाने का निर्णय लिया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा सह प्रभारी बृजमोहन देवांगन, मनोज जैन, गोपाल दीक्षित, दयाराम पटेल, आकाश मेहता, लक्ष्मी ध्रुव,जैनेंद्र ठाकुर, मंगतू नेताम, कृष्णा पोयाम, दीपेंद्र नाग, प्रेमसिंह नाग, मीनू कोर्राम, अनिल अग्रवाल, बाल सिंह बघेल, संजू पोयाम, कुलवंत चहल, सुभाष पाठक, मोहिता पटेल, बबिता मरकाम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news