कोण्डागांव

ईद पर मांगी अमल-चैन की दुआ, दी मुबारकबाद
23-Apr-2023 12:59 PM
ईद पर मांगी अमल-चैन की दुआ, दी मुबारकबाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 अप्रैल। रमज़ान का एक महीना रोजे और इबादत में गुजार मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।

शुक्रवार को चाँद नजऱ आते ही मुस्लिम समाज ईद की तैयारियों में लग गए और सुबह मस्जिद से जुलूस निकाल कर ईदगाह पहुंचने के बाद 9 बजे ईद की विशेष नमाज़ अदा की गई, तत्पश्चात शहर और देश प्रदेश के लोगों के लिए अमन भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई।

 समाज के लोग आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारक़बाद पेश की। ईदगाह पहुँचे कुछ राजनीतिक पार्टियों के आये हुए प्रतिनिधियों से भी गले मिलकर ईद की मुबारक़बाद दी गई।

कोंडागांव मुस्लिम समाज के सदर मो. यासीन ने सभी को ईद की बधाई देते हुए प्रशासन के द्वारा यातायात व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया, वहीं ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष शकील सिद्दीकी द्वारा बच्चों को ईदी के रूप में क़लम दिया गया और अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के सेक्रेटरी इरशाद खान, सदस्य हाजी उमर मेमन, सकूर खान, सैय्यद क़ादर, इशरार अहमद, मो. परवेज, अब्दुल गफ्फार, ईमरान मेमन, हाजी रमजान, नियाज़ खान, रहीम खान, वाहिद खान, अनवर खान द्वारा सभी शहर के लोगो को मुबारक़बाद दिया गया।

भाजपाइयों ने दी मुस्लिम

समाज को मुबारकबाद

जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने 22 अप्रैल को ईद उल फितर के अवसर पर मुस्लिम समाज को मिलकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष केतु सैंडी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, कुलवंत सिंह चहल, नानू सेन,बंटी नाग, दिलावर कपाडिय़ा एवं जिला भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

बच्चों को फल वितरित

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग संरक्षक मोहम्मद  वसीम अहमद और प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिराज भाई के निर्देश पर गोंडा गांव में ईद पर बच्चों को फल वितरित किया और पढ़ाई लिखाई अच्छे से करने कहा और पुलिस जवानों को रूमाल भेंट किया गया। मौके पर मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सकील सिद्दीकी,हसन, इरसाद भाई, साहिद भाई,  ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news