रायगढ़

छाल में चोरी हुई मजदूर की मोबाइल, पुलिस ने कापू में पकड़ा
23-Apr-2023 3:09 PM
छाल में चोरी हुई मजदूर की मोबाइल, पुलिस ने कापू में पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अप्रैल।
शराब दुकान के पास से मजदूर का मोबाईल चोरी हो जाने के मामले में छाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से कापू से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मोबाईल बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कल ग्राम गड़इनबहरी में रहने वाला श्याम लाल निषाद (33) थाना छाल आकर थाना प्रभारी उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया को बताया कि वो मजदूरी का काम करता है। 20 अपै्रल की दोपहर माजदा वाहन में अंग्रेजी शराब दुकान छाल में शराब खाली करने के लिए आया था, जिसे उतारने के लिए उसे और उसके साथी को शराब दुकान के मैनेजर द्वारा मजदूरी करने के लिए बुलाया। तब ये अपने सायकल से शराब दुकान गया, जहां सायकल के थैला में मोबाइल को रखकर काम किया, जब घर जाने वापस सायकल के पास आया तो थैला से एमआई कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल कीमती लगभग 4000 गायब था, कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल चोरी कर ले गया था।

मोबाइल चोरी हो जाने से श्याम लाल निषाद काफी परेशान था। थाना प्रभारी उसे उचित कार्रवाई का भरोसा देकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल अंग्रेजी शराब दुकान पहुंचे और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये जिसमें शराब लेकर आये माजदा वाहन का खलासी द्वारा साइकिल के थैला में रखें मोबाइल को निकाल कर जेब में रखते देखा गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा माजदा वाहन  के हेल्पर की पतासाजी में कापू रवाना हुए और आरोपी अंकित कुमार सोनी (24) बिलासपुर को हिरासत में लेकर मोबाइल चोरी के संबंध में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर कड़ी पूछताछ किये जो अपना अपराध स्वीकार किया तथा चोरी किया हुआ मोबाइल पेश किया, जिसे बरामद कर चोरी के अपराध में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी ने श्याम लाल निषाद को शीघ्र उसका मोबाइल न्यायालय से सुपुर्दनामा में वापस दिलाना बताया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news