रायगढ़

अमरजीत का कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत
23-Apr-2023 8:51 PM
अमरजीत का कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत

खाद्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 अप्रैल। रविवार की सुबह अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत  रायगढ़ पहुंचे सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत का चक्रधर नगर के दुर्गा मंदिर के पास युवा कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की। 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पॉलीटेक्निक ऑडिटोरियम में आयोजित दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत मंत्री अमरजीत भगत का रविवार की सुबह राजधानी रायपुर से हेलीकॉप्टर से रायगढ़ आगमन हुआ। सुबह के करीब साढ़े 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर रायगढ़ स्टेडियम में उतरा जिसके बाद में सडक़ मार्ग के लिए अपने कार्यक्रम स्थल की ओर जाने रवाना हुए। जहां दुर्गा मंदिर के पास सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस के युवाओं ने युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व रितेश अग्रवाल के नेतृत्व में मंत्री के काफिले का आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों एवं फूलमालाओं से लादकर ऐतिहासिक स्वागत किया।

इस दौरान मंत्री जी जहां अपने इस प्रकार जोशीले स्वागत से अभिभूत नजर आए वहीं यहां स्थित दुर्गा मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों को खुशहाली की दुआ मांगी। इस स्वागत के दौरान युवा कार्यकर्ता पूरे जोशो खरोसो के साथ भूपेश बघेल जिंदाबाद, अमरजीत भगत जिंदाबाद के नारे लगाए। मंत्री अमरजीत भगत के साथ राजधानी रायपुर से हेलीकॉप्टर में यूथ आइकॉन विभाष सिंह ठाकुर, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर भी रायगढ़ पहुंचे, यहां से वे सभी कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गए।

विभाष का जलवा बरकरार

रायगढ़ जिला ही नहीं अपितु बल्कि पूरे प्रदेश में फायर ब्रांड नेता व यूथ आईकॉन के नाम से मशहूर युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर के यूं तो हरेक कार्यक्रमों की पूरे जिले में चर्चा होते रही है। विभाष के कार्यक्रमों में उनके समर्थकों भारी संख्या में उपस्थिति देखी जाती है। रविवार की सुबह भी चक्रधर नगर दुर्गा मंदिर के पास मंत्री के काफिले के इंतजार में सैकड़ों युवा मौजूद थे, सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत भी इस स्वागत से काफी खुशी नजर आए।

होर्डिंग से पटा रोड

सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत के एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत रायगढ़ आगमन की तैयारी को देखते हुए रातो रात युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर के दिशा निर्देश में उनके कार्यकर्ताओं ने मंत्रीजी के काफिले वाले मार्ग को होर्डिंग से पाट दिया था। जगह-जगह खंबंो में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, मंत्री उमेश पटेल और अमरजीत भगत के साथ विभाष सिंह ठाकुर नजर आ रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news