कोण्डागांव

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
23-Apr-2023 9:26 PM
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

1823 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1573 ने 7 परीक्षा केंद्र में दिया परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अप्रैल।
कोण्डागांव जिला में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 23 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। 

कोण्डागांव जिला में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए 1823 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें से 1573 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है। पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए कोण्डागांव जिला के 7 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। यहां सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से प्रवेश परीक्षा संपन्न हुए हैं।

आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 23 अप्रैल को विभाग के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त मनोज केसरिया ने जानकारी दिया कि कोण्डागांव जिला में 7 परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेराजपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसीलपारा कोण्डागांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर केशकाल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशकाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ी और शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव स्थापित किया गया। 

7 परीक्षा केंद्र में परीक्षा के लिए 1823 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 250 अनुपस्थित रहे, तो वही 1573 में उपस्थित होकर परीक्षा में भाग लिए हैं। जल्द ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसके अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news