रायगढ़

आईपीएल क्रिकेट सट्टा पकड़ाया, 2 खाईवाल समेत 9 गिरफ्तार
24-Apr-2023 3:27 PM
आईपीएल क्रिकेट सट्टा पकड़ाया, 2 खाईवाल समेत 9 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अप्रैल।
एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा सीएसपी अभिनव उपाध्याय के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर थाना चक्रधरनगर टीआई प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर की टीम द्वारा रविवार की रात योजनाबद्ध तरीके से चंद्रा पैराडाइज अपार्टमेंट के छठे माले पर रेड कार्रवाई कर दो खाईवाल समेत 9 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

आरोपियों से पूछताछ पर सट्टा के लिंक को जोड़ते हुए सट्टा रैकेट के मुखिया खाईवाल अमन नथानी निवासी गंज पीछे खरसिया को धर दबोचा गया। चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपियों से नगद रकम 13650, मोबाइल पर मिले 87200 तथा क्रिकेट सट्टा खिलाने में प्रयुक्त लैपटॉप, टीवी, मोबाइल, जिओ वाईफाई, एटीएम, आधार कार्ड तथा सट्टा हिसाब किताब का रजिस्टर वगैरह जब्त कर आरोपियों पर अजमानतीय छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 7 और धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। 

आईपीएल क्रिकेट के प्रारंभ होने से सट्टोरियों की सक्रियता के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में थाना प्रभारी प्रशांत आहेर द्वारा मुखबिरों के साथ अपने स्टाफ को सट्टा खिलाने वालों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है कि रविवार की शाम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि चंद्रा पैराडाइज अपार्टमेंट के छठे माले पर कुछ लोग इक_े होकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच- मुंबई इंडियन अे पंजाब किंग्स के मैच में टॉस से लेकर, हर सैशन, प्रति बॉल, ओवर, हर विकेट और हर चैके छक्के पर रुपयों के दांव लगाने वालों से मोबाइल पर दांव (रुपये) नोट किया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर सट्टा रेड के लिए टीम गठित किए और पूरी तैयारी के साथ अपार्टमेंट की घेराबंदी कर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जहां 8 आरोपी ऑनलाइन सट्टा लेते पकड़े गए पुलिस ने मौके से लैपटॉप, मोबाइल, टीवी , वगैरह की जब्ती किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि खाईवाल राम लालवानी और अमन नथानी सट्टे से जुड़े हुए हैं। इन्ही द्वारा चंद्रा अपार्टमेंट में सट्टा खिलाने की व्यवस्था कर सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस की एक टीम ने आज आरोपी अमन नथानी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिससे पूछताछ कर पूरा ब्यौरा लिया गया।

खाईवालों से सट्टा के मुनाफे से खरीदी गई एक किया कार और एक टाटा पंच कार बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों पर धारा 4 (क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम तथा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सट्टा रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक सतीशपाठक, लोमश सिंह राजपूत, आरक्षक चूडामणी गुप्ता, सुशील यादव और महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news