रायगढ़

धोखाधड़ी के आरोप में ट्रेलर ड्राइवर गिरफ्तार
24-Apr-2023 3:28 PM
धोखाधड़ी के आरोप में  ट्रेलर ड्राइवर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अप्रैल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा अलग नंबर की ट्रेलर ट्राली के साथ ट्रेलर वाहन चलाते ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

ट्रेलर वाहन का ड्राइवर और कोल डिपो का सुपरवाइजर मिलीभगत कर राजस्व बचाने के साथ ट्रांसपोटिंग में अलग से मुनाफा कमाने इस प्रकार से धोखाधड़ी किया जा रहा था। गिरफ्तार ड्राइवर को धोखाधड़ी और कुटरचना के अपराध में कोतरारोड़ पुलिस ने जुडिशल रिमांड पर भेजा है, विदित हो कि इस प्रकार धोखाधड़ी करने वालों पर विगत 2 माह के भीतर कोतरारोड पुलिस की यह तीसरी कार्रवाई है।

जानकारी के मुताबिक कोतरारोड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि गोरखा चौक में एक टाटा ट्रेलर के ट्राली के पीछे टेल बोर्ड एवं दाहिना बांया साईड में सीजी 13 एबी 9847 लिखा हुआ है जिसे कालिख से पोता गया है और ट्राली के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगा है। सूचना पर तत्काल एएसआई राजेन्द्र राठौर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मुखबिर सूचना सही पायी गई, मौके पर उपस्थित वाहन चालक अकाश उर्फ आकाश चंद्रवंशी से पूछताछ करने पर कोई समाधान कारक जवाब नहीं दे पाया और शाह कोल एसीपीएल का सुपरवाईजर रवि तिवारी के साथ मिलकर टाटा ट्रेलर माडल 4018 क्रमांक सीजी 13 एबी 8710 में दूसरी ट्रेलर ट्रोली को असली के रूप में उपयोग में लाना बताया।

आरोपियों द्वारा छल के प्रयोजन से कपट पूर्वक कूट रचना कारित करना पाये जाने से आरोपी ट्रेलर ड्रायवर और सुपरवाइजर के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में धारा 420,468,471, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी ड्रायवर- आकाश उर्फ आकाश चंद्रवंशी (22) पलामू (झारखंड) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी शाह कोल एसीपीएल का सुपरवाईजर रवि तिवारी फरार है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news