रायगढ़

रक्षक ही भक्षक बन जाए तो किससे लगाएं गुहार
24-Apr-2023 3:44 PM
रक्षक ही भक्षक बन जाए तो किससे लगाएं गुहार

पीडि़ता ने आरक्षक के खिलाफ एसपी से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अप्रैल।
जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बागबाड़ी निवासी एक महिला द्वारा तमनार के ही रहने वाले सुधीर निषाद और तमनार थाने में पदस्थ आरक्षक भीष्म देव सागर द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार और घर से नगद पैसा और गहनों की लूट करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पीडि़ता द्वारा थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल और सुधीर निषाद के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

पीडि़ता रुकमनी प्रजा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत की कॉपी में बताया है कि 21 अप्रैल को सुबह 7.30 से 8 बजे के करीब तमनार निवासी सुधीर निषाद और तमनार थाना के कांस्टेबल भिष्मदेव सागर एवं साथी उसके घर आए, जिस वक्त वह नहा रही थी। महिला ने आरोप लगाया है कि नहा रहे है, थोड़ी देर बाद आना करके मना करने के बावजूद भी सुधीर निषाद और आरक्षक भीष्म देव सागर जबरन घर में घुस में गया। और बोलने लगे कि तुम लोग दारू बनाते हो और हम लोग पकडऩे आए हैं। महिला का आरोप है कि अंदर घुसने के बाद दोनों पेटी बक्सा की तलाशी करने लगे।  

मिली जानकारी के अनुसार सुधीर निषाद 420 का मामला चल रहा है, बावजूद थाना के अधिकारियों द्वारा पुलिसिया कार्रवाई में हमेशा सुधीर निषाद को साथ में रखा करते है जिसकी पुष्टि थाना में लगे सीसी कैमरे से पता किया जा सकता है। आखिर सुधीर निषाद पर पुलिस इतना मेहरबान क्यों है कहीं वह अवैध वसूली का मीडियेटर तो नहीं यह जाँच का विषय है, अब देखना यह है कि उक्त कृत्य पर क्या कार्रवाई होती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news