रायगढ़

जिले में कुछ दिन मौसम रहेगा सुहाना
24-Apr-2023 3:51 PM
जिले में कुछ दिन मौसम रहेगा सुहाना

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अप्रैल।
शनिवार को हुई बारिश व अंधड़ से तापमान में आई गिरावट का असर पूरे सप्ताह कायम रहने वाला है। लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा मिलेगा लेकिन उमस से कुछ परेशानी हो सकती है। बारिश का असर आज भी जिले में कुछ स्थानों पर देखने को मिल सकता है। हवा में मोजूद आद्रता की वजह से कुछ दिनों तक जिले में हीटवे (लू)से राहत रहेगी मौसम विभाग के मुताबिक जिले में तापमान इस सप्ताह सामान्य रहने वाला है।

पूरे हफ्ते में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ज्यादा नहीं होगा और न्यूनतम ताप आखरी 24 डिग्री तक दर्ज हो सकता है अनुमानित हिसाब से जिले में आज का अधिकतम तापमान केवल 33 डिग्री व न्यूनतम 21डिग्री दर्ज किया गया है सोमवार को 34 व23 मंगलवार को 35 व 22 बुधवार से लेकर शुक्रवार तक 36 व 23 डिग्री तापमान रहने वाला है इस के अलावा शनिवार को गर्मी में दो डिग्री का इजाफा होने की संभावना व्यक्त की गई है।  जिसकी वजह से जिले में इस सप्ताह हिट वे लू की कोई संभावना नहीं है। 

इस तरह रायगढ़ जिले में भीषण गर्मी से राहत मिलने से आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है जो आने वाले कुछ दिनों तक कायम रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक जिले में लू चलने की संभावना बेहद कम है मौसम विभाग के हिसाब से 4 से 5 दिनों में तेज हवा और आंधी की स्थिति भी बन सकती है, किंतु इसकी संभावना बहुत कम बताई गई है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news