बीजापुर

नक्सलगढ़ मंडी के दो बच्चों ने पहली बार देखा बीजापुर
02-May-2023 8:27 PM
नक्सलगढ़ मंडी के दो बच्चों ने पहली बार देखा बीजापुर

21 दिवसीय समर कैंप में हजार बच्चों ने लिया हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 2 मई।
विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से ज्ञानगुड़ी प्रांगण में पेकोर पण्डुम (समर कैम्प) का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन और स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के लिए पहली बार इस तरह के समर कैम्प का आयोजन किया गया हैं। यह समर कैम्प सोमवार से शुरू हो गया है।  जो 21 दिनों तक चलेगा। जिसमें जिले के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। 

कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया की पहली बार स्कूली बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया है। इस समर कैम्प में 1000 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया है, जो  50 से अधिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।इसमें  कला एवं विज्ञान, नृत्य एवं संगीत, खेल गतिविधियां, बुनियादी शिक्षा अभियान, कुंकिंग और अन्य गतिविधियों शामिल है । 

उन्होंने बताया कि उनका  मकसद है की विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग कर सकें और समर कैम्प से बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आये। जिला शिक्षा अधिकारी  डीआर बघेल ने बताया की समर कैम्प का आयोजन सोमवार को ज्ञानगुड़ी कैम्पस में किया गया। इस कार्यक्रम में अब तक 1000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया है। यहाँ बच्चों के लिए आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई गई है।  वहीं बच्चों के खाने - पीने की भी भी व्यवस्था की गई है। बच्चों को टीशर्ट और अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी।

एपीसी मोहम्मद ज़ाकिर खान व मांशु शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की कला  एवं शिल्प के अंतर्गत 200 बच्चे 8 प्रकार की गतिविधियों में भाग लेंगे। जिसमें सॉफ्ट टॉयस,बांस शिल्प दोना पत्तल,चित्रकारी,खिलौना निर्माण(मूर्ति कला), कबाड़ से जुगाड़, रंगोली,मेहंदी, इंस्पायर अवार्ड (रोबोर्ट, ड्रोन, रॉकेट )वहीं नृत्य एवं संगीत के अंतर्गत 230 बच्चे 09 प्रकार की गतिविधि जिसमें तबला/ढोलक, हारमोनियम, गिटार, ऑर्गन, एकल नृत्य, युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाट्यकला( ड्रामा), फ्लैश मोबवहीं खेल गतिविधियों के अंतर्गत 354 बच्चे  मार्शल आर्ट, कबड्डी,फुटबॉल, बैडमिंटन तीरंदाजी, कराटे,वॉलीबॉल, जुडो इत्यादि वहीं बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत 07 प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेंगे जिसमें अबेकस,वर्क बुक का प्रयोग, रीडिंग एवं राइटिंग अभियान, किव्ज/डिबेट इत्यादि, कूकिंग,योगा मैडिटेशन, यातायात नियम जैसे बेसिक जानकारी बच्चों को दी जायेगी।
प्रशिक्षित कोच सिखाएंगे बच्चों को खेल की बारीकियां। मोहम्मद जाकिर खान ने बताया की समर कैम्प में बच्चों को प्रशिक्षित कोच बच्चों को खेल की बारीकियां सिखाएंगे, जिससे बच्चे  हर गतिविधियों को अच्छे से समझ और सीख पाएंगे।

सोमवार को हुआ समर कैम्प का आगाज  - सोमवार को ज्ञानगुड़ी में प्रांगण में समर कैम्प का जोरदार आगाज हो गया है। सोमवार को बच्चों ने मस्ती की पाठशाला, बम बम बोले जैसे गानों पर जमकर थिरके। इस कार्यक्रम में विधायक विक्रम मंडावी ने भी हिस्सा लिया और अपने भाषण में बच्चों से कहा की आप इस समर कैम्प का मजा लीजिये और गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग कीजिये और अपने हर खेलो की बारीकियों को अच्छे से समझें। हम खेलेंगे तभी तो हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। इस कार्यक्रम में कलेक्टर राजेंद्र कटारा,सीईओ  जिला पंचायत रवि साहू और शिक्षा विभाग के कर्मचारी और प्रतिभागी मौजूद रहे।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों ने पहली बार देखा बीजापुर। भैरमगढ़ तहसील के मंडी गांव की दो छात्राएं जमता और मनको जो कि छठवीं क्लास में पढ़ती हैं। यह जिस गांव से हैं वह गाँव काफ़ी अंदरूनी है जहां नक्सलियों की तूती बोलती है लेकिन उस गाँव की दोनों बच्चियों ने पहली बार बीजापुर देखा और इस समर कैंप में दोनों बच्चियों ने भाग लिया है और वे इस समर कैंप में बेहद उत्साहित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news